गत दिनों मोदी इंडस्ट्री लिमिटेड को हॉटस्पॉट बंद बड़े अधिकारियों को उम्मीद मोदी द्वारा चलाने का प्रयास किया जा रहा है इसके विवाद में एमपी मोदी और अमित कुमार मोदी के बीच सहमति बनी है जिसके बाद उमेश मोदी द्वारा बड़ी कंपनी मोदी इलेक्ट्रोल मोदी पेंट एवं मोदी गैस को चलाने की बात सामने आई है वहीं दूसरी ओर केयर मोदी ने इस पर सहमति जताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया विदेश से असंतुष्ट मजदूरों ने कहा कि दशकों को बाद यह मिल चालू हुई है जिसमें केएन मोदी रोड़ा अटका रहे हैं वह हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले और बंद पड़ी मिलों को चलाने में सहयोग करें अन्यथा हमारा अनशन ऐसे ही जारी रहेगा सैकड़ों की संख्या में मजदूरों का नेतृत्व कर रहे नरेश शर्मा ने कहा कि यह सीधा-सीधा सरकार की नीतियों को ठेंगा दिखा रहे हैं लेकिन हम दूर ऐसा नहीं होने देंगे यह मिल चालू होने के बाद मोदीनगर को दोबारा से स्वर्ण पायदान में लाने में साबित होगी.