Modinagar गुरूवार को बदलते मौसम के बीच कही पर झमाझम बारिश तो कही पर हल्की बारिश पड़ी। इस दौरान शहर और देहात के कुछ हिस्सें सूखे रह गए, लेकिन शहर में जहां तेज बारिश पड़ी वहां की सड़कों पर पानी भर गया। दोपहर को घंटे भर बारिश होने के बाद पारा तो गिर गया, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली।
तापमान बढ़ने के कारण गर्मी भी बढ़ती जा रही है। अब कि बार जुलाई माह में बारिश कम हुई है। गुरूवार को भी दिन में कई बार मौसम बदला, कभी बारिश तो कभी तेज धूप और उमस के बीच मौसम बदलता रहा। कुछ स्थानों पर बारिश तेज और कुछ स्थानों पर कम रही। दिन में हवा तेज होने के कारण दिन का तापमान भी गिर गया। यहा मौसम दोपहर से लेकर सांय तक ऐसे ही रहा। दोपहर तेज बारिश होने से शहर की सड़कों पर पानी भर गया। इससे मौसम में थोडी नमी जरूर दिखाई दी, लेकिन उमस कम नहीं हुई। उमस के बीच मौसम बदलता दिख रहा है।