Modinagar। सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। 01 जून से बिजली बिल के भुगतान को लेकर 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू कर दी है। इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ता 30 जून तक लाभ उठा सकते हैं।
मोदीनगर विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता अमित सक्सैना ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए 01 जून से बिजली बिल के भुगतान को लेकर 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू कर दी है। यह योजना पूरे महीने यानी 30 जून चलेगी, इस अवधि में बिजली उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सकते हैं। एकमुश्त समाधान योजना उन बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़े लाभ का सौदा साबित होगी, जिन पर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है या फिर आर्थिक परिस्थियों के कारण अभी तक बिजली का बिल जमा नहीं कर पाए थे।
बताते चले कि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 31 मई को ही एकमुश्त समाधान योजना का ऐलान किया था। इसी क्रम में विद्युत वितरण खण्ड मोदीनगर के अधिशासी अभियंता अमित सक्सैना ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना को घरेलू उपभोक्ताओं के साथ दुकानदारों व किसानों का विशेष ख्याल रखकर बनाया गया है। इस योजना के तहत 5 किलोवाट भार तक के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि में 100 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही योजना में उपभोक्ताओं को एक लाख तक के बकाया का अधिकतम किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। जबकि एक लाख रुपये से अधिक के बकाया का अधिकतम 12 किस्तों में भुगतान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावा अपने क्षेत्र के बिजली घर पर जाकर भी जमा करा सकते हैं।
कोरोना महामारी के बाद से बढ़ा बकाया
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण लोगों के काम धंधे पूरी तरह से ठप हो गए थे। जबकि लाखों लोगों को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा था। उस मंदी की मार से लोग आज तक नहीं ऊभर पाए हैं। इसलिए आर्थिक परेशानियों के चलते लोगों ने कई महीनों का बिजली बिल जमा नहीं किया था, जो अब बढ़कर काफी अधिक हो गया था। अब सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना लाकर लोगों को राहत देने का काम किया है।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *