मेष राशि
आज कहीं भी आप यात्रा कर सकते हैं क्योंकि आज की गई यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि आप आज इस यात्रा में कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। पुराने दोस्तों से मिलन भी हो सकता है। अगर आप शादीशुदा है तो आपका वैवाहिक जीवन सफलतापूर्वक आगे बढ़ेगा और आज जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए भी और उनके पाटनर के लिए भी आज का दिन शानदार दिन है आज आपका पार्टनर आप पर फिदा हो सकता है
वृष राशि
गुरुवार के दिन कार्यभार ज्यादा होने के कारण थोड़ा थका हुआ महसूस कर सकते हो लेकिन कार्य में सफलता मिलेगी। मित्रों और परिवार जनों का साथ मिलता रहेगा घर में भी अनुकूल माहौल है शेयर बाजार में निवेश लाभदायक रहेगा निवेश सोच समझ कर करें सेहत का भी ध्यान रखें आज का दिन आपके लिए एकदम शुभ दिन है
मिथुन राशि –
आपके लिए आज नॉर्मल है। आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। जो लोग लवमेटस है उनके प्रेमी की आज थोड़ी सेहत खराब हो सकती है लेकिन आपकी लव लाइफ में रोमांस बराबर रहेगा औरआपको अपने खर्च पर थोड़ा कंट्रोल करना होगा अपने कार्यालय में आप नई पहल कर सकते हैं । आज आप जो भी सोचेंगे उसमें सफलता मिल सकती हैं पुराने कार्य भी पूरे हो सकते हैं। थोड़ा सा परिवार की तरफ ध्यान दें
कर्क राशिफल
थोड़ी सी मेहनत से भी अटके हुए काम आसानी से बन जाएंगे परिवार का माहौल एकदम शांत बना रहेगा। कानूनी झमेले से बचने का प्रयास करें। सतर्क रहें, व्यापार और कारोबार में आपको नई ऊंचाई मिल सकती है आप अपनी मीठी जुबान से किसी को लाभान्वित कर सकते हैं
सिंह राशिफल
आज आपको विशेष सावधानी रखनी पड़ेगी. उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है. मेहनत का फल मिलेगा. मित्रों तथा संबंधियों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की गणेशजी सलाह देते हैं. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात या बातचीत हो सकती है. महिलाओं के लिए हरा रंग इस दिन बेहद शुभ रहने वाला है.आज अपने साथी से व्यस्त रहेंगे. लव लाईफ में रंगीनी रहेगी . जीवन साथी के साथ रंगीन प्यारी शाम भी बीतेगी. हॉलिडे लें जीवन साथी के साथ टाइम बिताए ।
वृश्चिक राशि
परिवार में किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। छात्रों को कम्प्टीशन में सफलता की प्राप्ति होगी। नीला रंग शुभ है। राहु के द्रव्यों उड़द व तिल का दान करें। कई कार्य आसानी से पूरे हो सकते हैं और लोगों पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा। काम और जो चीजें अटक रही हैं, उनके लिए बीच का रास्ता भी निकाला जा सकता है। कार्य में सफलता मिलने के योग हैं। आप बहुत सारे काम निपटाने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी से मदद मिल सकती है।
धनु राशि
नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को शुभ सूचना मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग को आर्थिक रूप से थोड़ा सावधान रहना चाहिए, क्योंकि आर्थिक नुकसान आपकी राह देख रहा है. युवाओं को क्रिएटिव कार्यों में शामिल होना चाहिए. सिर दर्द कमर दर्द का सामना करना पड़ सकता है, यदि रक्तचाप अधिकतर हाई रहता है तो इस बार अपना विशेष ध्यान रखें. घरेलू जिम्मेदारियों में भी आपको समय देना पड़ेगा.
कन्या राशि
धन-संपत्ति (Money) – रुपयों को लेकर नए काम अटक सकते है। इसलिए आर्थिक स्थिति का ख्याल रखे
सेहत ( Health) – स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।
करियर (Career) – परिवार का साथ मिलने पर सफलता के चांस है। इसलिए परिवार को साथ लेकर चले ।
प्यार (Love) – आपका लव लाइफ का जीवन वैवाहिक जीवन ए बदल सकता है।
परिवार (Family) – परिवार के साथ समय बिताए। उनका अच्छा सहयोग मिल सकता है।
तुला राशि
इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी सी डाउन हो सकती है। अपने कर्ज और लोन को ध्यान में रखकर ही आगे की परियोजनाए बनाएं ऑफिशियल काम को बड़ी गंभीरता के साथ करें। कहीं से भी आपको कोई फायदे का समाचार प्राप्त हो सकता है अतः इस अवसर को जरूर भुनाए। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी भी हो सकती है। घर में माहौल ठीक रहेगा लेकिन अपने रिश्तेदार या किसी के साथ आपके संबंध खराब होने की आशंका है।
मकर राशि
आप अपने कठिन परिश्रम से नई परियोजनाएं गतिशील कर सकते हैं। आपकी जो भी अधूरी ख्वाहिश है वह भी आपकी मेहनत के बल पर पूरी हो सकती है। रविवार का दिन आपके लिए राजनीति में आने के लिए सबसे बढ़िया दिन है। आपके भाग्य में विदेश यात्रा का भी संकेत है। अपने खाने की आदतों को बेकाबू न होने दें। घर और परिवार का सहयोग मिल सकता है विपरीत परिस्थिति में भी आप किसी काम को करने की क्षमता रखते हैं।
कुंभ राशिफल
धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी, पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर फोकस भी करें. लिगली डॉक्यूमेंट में हस्ताक्षर करने से पूर्व अवश्य पढ़ लें. करियर में सबसे अधिक लाभ दिलाने वाला होगा. जिन लोगों का इंटरव्यू है उनको अच्छी तैयारी करनी चाहिए शुभ समाचार मिल सकता है. मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा, लेकिन धन संबंधित मामलों में सावधानी रखें अन्यथा किसी को दिया गया पैसा डूब सकता है. खानपान में हैवी डाइट अवाइड करें, ऐसे में मेवे, फल का इस्तेमाल लाभदायक रहेगा. परिवार वालों के साथ कम्युनिकेशन गैप न करें.
मीन राशि –
धन संपति के मामले में फिलहाल आपका समय सही नहीं चल रहा है अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है लेकिन स्वास्थ्य आपका सामान्य बना रहेगा और कैरियर के मामले में आपके काम को लेकर दूसरे बीच में टांग अड़ा सकते हैं आप अपने प्यार को मनाने के लिए हर एक मुमकिन कोशिश करेंगे फिर भी थोड़ा समय लग सकता है ।परिवार में विरोधी सक्रिय होने के कारण आपको बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत है