मेष राशिफल: आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा. अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा. विवेक से कार्य करें. स्थानीय धर्मस्थल की परिवार के साथ यात्रा होगी.पड़ोसियों के साथ कुछ बातो को लेकर अनबन होगी लेकिन आपसी समझ से वह जल्दी ही सुलझ भी जाएगी. बिज़नेस में तो लाभ होगा लेकिन उसके मुकाबले खर्चा भी बढ़ जाएगा.
वृष राशिफल: लेनदारी वसूल होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. शत्रु भय रहेगा.नौकरी कर रहे लोगो को अन्य क्षेत्रो से अच्छे ऑफर आयेंगे. ऐसे में किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे और उनके बारे में अच्छे से जांच-पड़ताल करे. नयी नौकरी भी लग सकती है जो भविष्य में आपका मार्ग प्रशस्त करेगी.
मिथुन राशिफल: कारोबारी नए अनुबंध होंगे. नई योजना बनेगी. मान-सम्मान मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. स्त्री कष्ट संभव. कलह से बचें. यदि आपका कॉलेज में किसी के साथ विवाद चल रहा है तो उनके द्वारा आपकी छवि को नुकसान पहुँचाने का कार्य किया जायेगा. ऐसे में पहले से ही सतर्क रहे और किसी को भला-बुरा कहने से बचे.
कर्क राशिफल: यात्रा सफल रहेगी. विवाद न करें. लेन-देन में सावधानी रखें. कानूनी बाधा दूर होगी. देव दर्शन होंगे. राज्य से लाभ होने की संभावना. यदि आप विवाहित है तो पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. उनके द्वारा आपकी हर काम में सहायता की जाएगी जिस कारण दोनों के बीच आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. रिश्तो में गर्माहट बनी रहेगी.
सिंह राशिफल: प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. झंझटों में न पड़ें. आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना. यदि आपको जल्दी क्रोध आता है या चिडचिडे स्वभाव के है तो आज उसमे थोड़ा परिवर्तन लेकर आये क्योंकि आपके इस स्वभाव की वजह से रिश्तो में दूरियां आ जाएगी और काम पर भी असर पड़ेगा.
कन्या राशिफल: बेचैनी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. नेत्र पीड़ा की संभावना.यदि नौकरी करते है तो संभल कर काम करें क्योंकि आपको लेकर राजनीति हो सकती है जिससे आपकी छवि को नुकसान पहुंचेगा. सभी के साथ आपसी मेलजोल बनाकर रखें. ऑफिस की राजनीति से जितना हो सके दूर रहने का प्रयास करे.
तुला राशिफल: स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भागदौड़ रहेगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धनागम सुस्त रहेगा. यदि आप किसी से प्रेम करते है और कुछ समय से उनसे यह कहने का प्रयास कर रहे है तो आज का दिन उसके लिए उत्तम है. इसलिये बिना कुछ ज्यादा सोचे सच्चे दिल से उन्हें अपने मन की बात कह दे. सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
वृश्चिक राशिफल: लेन-देन में सावधानी रखें. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना.आज का दिन पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा रहेगा. आपका अपने बच्चों के प्रति प्रेम बढ़ेगा और आप उनके साथ कही बाहर घूमने जाने का मन बना सकते है.
धनु राशिफल: यदि पैसा कही निवेश किया हुआ है या किसी को उधार दिया हुआ है तो वहां से हानि उठानी पड़ सकती है. हालाँकि व्यापार में कुछ लाभ संभव है.भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है. व्यर्थ भागदौड़ होगी. भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना. लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा.
मकर राशिफल: आज के दिन आपके परिवार के ऊपर शनि देव की दृष्टि भारी है जिस कारण कलेश होने की संभावना है. आपकी कही कोई बात किसी को इतनी बुरी लग सकती है कि घर में लड़ाई-झगड़ा हो सकता है.जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. घर-बाहर अशांति रह सकती है. प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा के योग बनेंगे. कुछ कष्ट होने की संभावना.
कुंभ राशिफल: माता-पिता का आपके प्रति प्रेम बढ़ेगा तथा वे आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे. आप भी उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे और उनकी कोई इच्छा है तो उसे पूर्ण करे.शुभ समाचार प्राप्त होंगे. पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आय में वृद्धि होगी. विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना,
मीन राशिफल: रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. परिवार की चिंता रहेगी. लाभ होगा. अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. आप कोई नया बिज़नेस करने का विचार कर सकते है. हालाँकि कुछ भी नया शुरू करने से पहले अपनों से बड़ो के साथ एक बार परामर्श अवश्य कर ले ताकि बाद में कोई समस्या ना हो.