मेष राशिफल : आज मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा का ज्ञान भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है. याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है.आपके निवेश के लिए बहुत अच्छा दिन है, लेकिन आप उचित सलाह के साथ ही निवेश करें. आज कोई ऐसा जिसपर आप यक़ीन करते हैं आपको पूरा सच नहीं बताएगा आज सारे तथ्यों को जानने के लिए थोड़ी छानबीन ज़रूरी है कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा.
वृष राशिफल : आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज आप सामने आने वाली चुनौतियों को शान्त मन से सुलझाने की करने की कोशिश करेंगे. कई दिनों से गाड़ी खरीदने में आ रही आपकी पैसों की समस्या भी आज खत्म हो सकती है. हालांकि आज अपने बटुए को समय-समय पर चेक करते रहें, वरना कहीं म गुम भी हो सकता है. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन बढ़िया है. करियर से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आज से सूर्य देव को रोज़ सुबह हाथ जोड़कर प्रणाम करें, इससे आपके रुके हुए सारे काम पूरे होंगे
मिथुन राशिफल : आज चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बिल्कुल बचें इस तरह की योजना में निवेश करने में आज काफ़ी ज्यादा सावधानी बरतें. आपका कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क भी कर सकता है. आज आप अपने प्रिय के बिना समय बिताने में थोड़ी दिक़्क़त महसूस करेंगे. ध्यान रखे जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को बिल्कुल न ले जाने दें. अपने काम और शब्दों पर ज़रा ग़ौर करें क्योंकि आज आपको आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ भी गड़बड़ करते हैं तो. परिवार के सदस्यों को थोड़ी दिक़्क़त का सामना भी करना पड़ सकता है.आज आप खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश करें
कर्क राशिफल : आज का दिन लगभग ठीक-ठाक रहेगा. कई पुराने रूके हुए काम भी आज पूरे हो जाएंगे, साथ ही नये काम को शुरू करने के लिए आज का दिन बहुत ही ज्यादा अच्छा है. इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. आज आप नयाटी.वी. खरीदने का प्लान भी बना सकते हैं. इसके अलावा विवाहित जातकों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया है .आज आप अपने जीवनसाथी को आइक्रीम खिलाएगें तो रिश्तों में वैसी ही मधुरता बढ़ेगी. आज घर से निकलने से पहले गौरी-गणेश को भोग लगाएँ, इससे आपके सभी दुःख दूर होंगे.
सिंह राशिफल : तंग आर्थिक हालात के चलते कोई जरूरी काम बीच में भी अटक सकता है. आप अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले थोड़ा सोच जरूर लें. अगर मुमकिन हो तो आज इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का बहुत ज्यादा ख़तरा है. अपने संबंधों में थोड़ा यथार्थवादी बनने की कोशिश करें. आज अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं. अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी बन रही है. अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश आज जरूर करें. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए आज एक बेहतरीन दिन है.
कन्या राशिफल : आज का दिन बहुत अच्छा है. आज आपका कोई करीबी आपके विचारों को जीवनसाथी के प्रति थोड़ा विचलित भी कर सकता है. बेहतर होगा आप दूसरों की राय को आज पूरा नजरअंदाज कर दें. आज परिवार में समय देने से पारिवारिक जीवन बेहद आनन्दमय हो जाएगा. कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए भी आज कई सुनहरे भीअवसर मिलेंगे. लवमेट के लिए आज का दिन यादगार रहेगा. घर से निकलते समय कुछ मीठा खाकर निकलें, दिन अच्छा जाएगा.
तुला राशिफल : आज आप ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें. आज आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में भी पाएंगे जो आपको बहुत आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे. अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन बिल्कुल न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से बहुत आगे निकल जाएंगे.आपको ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए ही भूलना पड़ेगा. कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ सकता है. आज अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना भी नहीं है.ये आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा।
वृश्चिक राशिफल : करियर से रिलेटेड कोई शुभ समाचार मिल भी सकता है. हालांकि आज काम ज्यादा होने की वजह थोड़ी थकान भी रहेगी. लेकिन शाम को बच्चों के साथ टाइम बिताने से थकान से राहत भी महसूस करेंगे. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अनुकूल है. आज पुरानी जमीन को बेचने पर उम्मीद से ज्यादा लाभ अर्जित होगा. आज कोई बात को लेकर किसी मित्र से आपकी अनबन भी हो सकती है. आज बड़े-बुजुर्ग के पैर छूकर आशीर्वाद लें, आपको काम में सफलता भी मिलेगी
मकर राशिफल : आज किस्मत आपके साथ ही रहेगी. आज आपको सफलता जरूर हासिल होगी. इस राशि के स्टूडेंट्स आज करियर में कुछ सकारात्मक बदलाव भी करेंगे, इसके लिए माइंड में आये नये विचार आपको सहारा भी दे सकते हैं. अगर आप इलेक्ट्रॉनिक समान खरीदने की सोच रहे हैं तो आज का दिन शुभ है. लवमेट के लिए आज का दिन इस काम के लिए बेहतरीन है.आज किसी जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, इस उपाय से सफलता आपके कदम चूमेगी.
कुंभ राशिफल : मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त आज न ख़र्च करें. आज आप अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार बिल्कुल भी न करें. अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में आज शिरकत करें. यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक कवभी मिटा देगा. आज आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम आप करें. आज आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए बिल्कुल समय नहीं निकाल पाएंगे
मीन राशिफल : आज का दिन आपके लिये बहुत बढ़िया रहेगा. इस राशि वाले वकीलों के लिए आज का दिन बहुत बेहतरीन है, आज उनको कोई बड़ा केस मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन बहुत अच्छा है. पढ़ाई में मन लगेगा, साथ ही प्रोजेक्ट बनाने में आ रही समस्या आज किसी मित्र की मदद से आज सॉल्व हो जायेगी. जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने पर आपके दाम्पत्य संबंध में मधुरता बढ़ेगी. Aajbमां दुर्गा की पूजा करें, इससे सभी दुःखों का निवारण होगा.