Carry Your Pet in Train: बहुत से लोगों को पालतू जानवर जैसे कुत्ता आदि रखने का शौक होता है, लेकिन कहीं जाते समय ये बड़ी समस्या होती है कि अगर वो घर छोड़कर कहीं जा रहे हैं तो अपने Pet को कहां छोड़कर जाएं या फिर उसे साथ कैसे लेकर जाएं. अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो रेलवे ने आपकी इस समस्या के लिए भी खास इंतजाम किया हुआ है. वैसे तो यात्रा के लिए पहले से रिजर्वेशन करा लिया जाता है. लेकिन, अगर आप ट्रेन में यात्रा के दौरान अपने Pet को साथ ले जाना चाहते हैं तो कुछ नियमों का पालन करके आप अपने पालतू कुत्ते को ट्रेन में अपने साथ ले जा सकते हैं.
ये है नियम
रेलवे के नियमों के अनुसार, कुत्ते को डॉग बॉक्स में रखकर सेकंड क्लास लगेज और ब्रेक वैन में ले जाया जा सकता है. इसके अलावा, ट्रेन से आप अपने पालतू कुत्ते को फर्स्ट क्लास एसी कोच में ले जा सकते हैं. बशर्तें आपको उसके लिए 2 बर्थ या 4 बर्थ वाले कूपे को पूरा बुक कराना पड़ेगा. ध्यान रहे! एसी सेकंड क्लास, एसी चेयर कार और एसी 3 स्लीपर क्लास में Pet को साथ के जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी आप पालतू कुत्ते को नहीं ले जा सकते हैं.
सिर्फ इन ट्रेनों में ले जा सकते हैं
रेलवे उन्हीं ट्रेनों में कुत्ते की बुकिंग की अनुमति देता है, जिनमें फर्स्ट क्लास या एसी फर्स्ट क्लास के डिब्बे लगे होते हैं. राजधानी और शताब्दी के एसएलआर कोच (SLR Coach) में भी कुत्तों की बुकिंग नहीं होती है. हालांकि, मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के एसएलआर कोच में आप अपने पालतू कुत्ते को डॉग बॉक्स में रखकर ले जा सकते हैं. कुत्ते को मालिक के सामने ही डॉग बॉक्स में रखा जाता है और उसे खिलाने-पिलाने की जिम्मेदारी डॉग ओनर की होती है.
लगता है इतना चार्ज
गौरतलब है कि एक ट्रेन में सिर्फ एक कुत्ते की बुकिंग की जा सकती है और यह भी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होती है. कुत्ते की बुकिंग के लिए एडवांस बुकिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. पालतू कुत्ते को अपने साथ ले जाने या एसएलआर कोच में बुक करने के लिए रेलवे प्रति कुत्ता 60 किलोग्राम के हिसाब से लगेज चार्ज करता है.
यह भी पढ़ें –
बीच रास्ते में गाड़ी का तेल खत्म हुआ तो होगी सजा! कहां है ये अजीबों गरीब नियम?