हाइलाइट्स

होलाष्टक के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.
जाप पूरा होने के बाद गुग्गल से हवन अवश्य करें.

Holashtak 2023 : आज दिनांक 27 फरवरी 2023 दिन सोमवार से होलाष्टक की शुरुआत हो चुकी है. आज से 8 दिन तक यानी 6 मार्च 2023 दिन सोमवार तक किसी भी तरह का शुभ या मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता है. यह अवधि होलाष्टक कहलाती है. होलाष्टक होली और अष्टक से मिलकर बना है. इस दौरान भगवान की पूजा पाठ करना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. होलिका दहन के बाद यानी अगले दिन रंगों से होली खेलने की परंपरा सदियों पुरानी है. होलाष्टक से पूर्णिमा तिथि तक क्या करना चाहिए? क्या नहीं करना चाहिए और इस दौरान करने वाले उपाय क्या है? जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हीतेंद्र कुमार शर्मा से.

क्या है होलाष्टक?

ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, हिंदू धर्म में होली विशेष महत्व है. ये त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाता है परंतु इसकी शुरुआत होलाष्टक से हो जाती है, जो फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से लग जाता है. इस शब्द की उत्पत्ति होली और अष्टक से हुई है. इस शब्द का अर्थ है होली के आठ दिन. साफ शब्दों में कहा जाए तो जिस दिन रंगों की होली होती है उसके एक दिन पहले होलिका का दहन किया जाता है. उसके 8 दिन पहले होला अष्टक लग जाता है.

यह भी पढ़ें – कैसे हुई होलाष्टक की शुरुआत? क्यों इस दौरान नहीं किए जाते शुभ काम, पौराणिक कथा में मिलता है उल्लेख

होलाष्टक के दौरान 16 संस्कार का महत्व

जिस दिन से होलाष्टक आरंभ होता है उस दिन से अगले आठ दिनों तक 16 संस्कार समेत कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. होलाष्टक के दौरान दान-पुण्य करने का विशेष पुण्य मिलता है. धार्मिक मान्यता है कि होलाष्टक के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए इससे सभी तरह के रोगों से छुटकारा मिल सकता है और शरीर स्वस्थ रहत है.

होलाष्टक में किए जाने वाले 3 उपाय

संतान और धन प्राप्ति का उपाय
यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो होलाष्टक के दौरान लड्डु गोपाल की विधि विधान से पूजा अवश्य करें. पूजा के बाद हवन में गाय का शुद्ध घी और मिश्री का ही उपयोग करें. इस उपाय से निसन्तान दम्पत्ति को संतान प्राप्त हो सकती है. धन प्राप्ति के लिए अपने घर में होलाष्टक के दौरान कनेर के फूल, पीली सरसों, गांठ वाली हल्दी और गुड़ से हवन करें. इस उफाय से पैसों से जुड़ी समस्या दूर हो सकती हैं. इतना ही नहीं संपत्ति से जुड़े मामलों भी हल हो जाएंगे.

करियर में सफलता का उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करियर में तरक्की के लिए होलाष्टक में घर या ऑफिस में जौ, तिल और शक्कर से हवन करवाएं. इस उपाय से आपके करियर में आ रहीं हर अड़चन दूर हो सकती हैं. जिस क्षेत्र में भी आप नया स्टार्टअप करना चाहते हैं उसमें आसानी से सफलता मिल सकती है.

यह भी पढ़ें – होली पर राशि अनुसार लगाएं रंग, गुड लक के साथ जिंदगी हो जाएगी कलरफुल, खुशियों से भर जाएगा घर

अच्छी हेल्थ और सुखमय जीवन के उपाय

होलाष्टक के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. जाप पूरा होने के बाद गुग्गल से हवन अवश्य करें. इस उपाय से असाध्य रोगों से छुटकारा मिल सकता है. इसके अलावा यदि आप अपने जीवन में अधिक कष्ट झेल रहे हैं तो होलाष्टक के दौरान हनुमान चालीसा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें. इससे आपको लाभ जरूर मिलेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Holi, Holi celebration, Holi festival, Holika Dahan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *