हाइलाइट्स
कोच ग्राहम रीड ने कहा कि दूसरे चरण में न्यूजीलैंड से मुकाबले में टीम को डिफेंस की चूक में कमी लाये
भारत ने नये सत्र में अपना अभियान 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-3 की जीत से शुरू किया
उसे दूसरे मैच में स्पेन से 2-3 से हार का मुंह देखना पड़ा. कोच ने माना कि दो मैचों में डिफेंस में चूक हुई
भुवनेश्वर. भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड चाहते हैं कि शुक्रवार को यहां FIH प्रो लीग के दूसरे चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनकी टीम रक्षण की चूक में कमी लाये और साथ ही अधिक आक्रमण भी करें. भारत ने नये सत्र में अपना अभियान 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-3 की जीत से शुरू किया जबकि उसे दूसरे मैच में स्पेन से 2-3 से हार का मुंह देखना पड़ा.
रीड ने शुरूआती दो मैचों में डिफेंस में हुई चूक देखने के बाद कहा कि टीम प्रबंधन ने इस हफ्ते के अंत में होने वाले मैचों में अपने खेल को सुधारने के लिये एक रणनीति बनायी है.
स्पेन के खिलाफ हमने कई मौके गंवाए: कोच
रीड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, ‘‘हम ज्यादा दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे. हमने कई सारे मौके गंवाये थे. हालांकि मैं स्पेन के खिलाफ अपने रक्षण के तरीकों से खुश था लेकिन हमने कई अहम मौकों पर खुद को निराश किया जिससे हमने दो या तीन गलतियां की और हमें इनसे काफी नुकसान हुआ.’’
प्रो हॉकी लीग में स्पेन ने भारत को 3-2 से हराया, अगला मुकाबला फिर से न्यूजीलैंड से
वह चाहते हैं कि खिलाड़ी टुकड़ों के बजाय पूरे मैच के दौरान उसी ऊर्जा को बनाये रखें. रीड ने कहा, ‘‘फिटनेस की बात करें तो हम इसमें काफी अच्छे हैं. हमने इस हफ्ते चुस्ती फुर्ती संबंधित कुछ अभ्यास किया है और पूरी टीम फिटनेस के स्तर में अव्वल है.’’
‘ऐसा लगता है ये वर्ल्ड कप कोहली के लिए कराया गया..’ शोएब अख़्तर ने ऐसा क्यों कहा? देखें VIDEO
हमें ऊर्जा को पूरे मैच के दौरान बनाकर रखनी होगी: कोच
कोच ने कहा, ‘‘लेकिन पूरे मैच के दौरान इसे बरकरार रखने में मानसिक पहलू काम करता है कि हम टुकड़ों में ही दबदबा नहीं दिखाये. इस हफ्ते हमारा ध्यान इसी पर लगा होगा.’’ कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि टीम ने अभ्यास सत्र के दौरान अपने कमजोर पक्षों पर काम किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले मैचों में अपने प्रदर्शन के आधार पर जरूरत को देखते हुए कुछ चीजों पर काम किया है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: FIH Hockey Pro League, Hockey News, Indian Hockey Team
FIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 23:35 IST