मोदीनगर। होने को तो शहरभर में जल निगम की लापरवाही से लोग त्राहि माम है, लेकिन वर्तमान में गोविन्दपुरी की हरमुखपुरी काॅलोनी में लोगों का सड़कों पर निकलना जीना दुश्वार हो गया है। जिसके चलते लोगों में जल निगम व पालिका के प्रति खासा रोष है।
बताते चले कि शहरभर में गतवर्षों से सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल निगम द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए जगह- जगह सड़कों को खोदा गया है, लेकिन पाइपलाइन का कार्य पूरा होने के बाबजूद अभी तक जल निगम व पालिका द्वारा सड़कों को दुरूस्त किए जाने का काम नही किया जा रहा है। जिसका खामियाजा काॅलोनीवासियों को भुगतना पड रहा है। भीषण गर्मी के चलते खोदी गई सड़क से सारे दिन घरों में जहा लोग धूल फांक रहे है, वही टूटी सड़कों, फैली मिट्टी व गहरे गड़ढों के कारण प्रतिदिन बड़ें हादसे हो, कोई ना कोई बाइक व कार सवार तक दुर्घटना का शिकार हो चोटिल हो रहे है। जल निगम व पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नही है। काॅलोनी के कई जागरूक लोगों ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुयें आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *