Modinagar बच्चे की ऊंचाई और वजन उनकी उम्र के अनुसार आदर्श सीमा और मानदंडों के भीतर हैं या नहीं इसकी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के आयोजच पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। बतादें कि इंस्टीटयूट के सचिव अमित अग्रवाल सामाजिक जागरूकता व विशिष्ट तौर पर बच्चों के स्वास्थय को लेकर हमेशा सजग रहते हैं। अभियान जो राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं ऐसे अभियानों का अनुसरण, पालन करते हुए हमेशा देश की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के पोषण व देखभाल करने से संबंधित शिविर आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की लंबाई व वजन की मापी गई। इस कार्यक्रम का शहर के सभी बच्चों के साथ अभिभावकों ने भरपूर लाभ उठाया। इस अवसर पर इंस्टीटयूट के सचिव अमित अग्रवाल ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि एक बच्चे के जीवन के पहले पांच वर्ष उनके शारीरिक विकास के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी तंत्रिकाओं और मस्तिष्क के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। ये पांच वर्ष उनके भविष्य के विकास, शिक्षा, उपलब्धि और दीर्घकालिक खुशी की नींव रखते हैं। यह एक उपयोगी उपकरण हैं, जो माता-पिता को उनके बच्चे की प्रगति के स्वरूप और विकास के आंकलन करने में मदद करता है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से अवगत कराना है ताकि सभी बच्चों के पोषण व आहार पर विशेष ध्यान दिया जा सके। क्योंकि शिक्षा और पोषण सुधार दोनों ही सामाजिक जरूरतें हैं।
इस अवसर पर इंस्टीटयूट की डायरेक्टर जनरल डॉ0 अपर्णा शर्मा व नींव द स्कूल की उप प्रधानाचार्या रोमी शर्मा ,बी. फार्मा के विभागाध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा व डी. फार्मा के विभागाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा व कॉलेज के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।