मेरठ : मिशन शक्ति अभियान और तमाम दावों के बावजूद मनचले बेलगाम हैं। लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में किशोरी से खींचतान की गई। परिजनों ने विरोध जताया तो आरोपियों ने किशोरी के पिता को भी पीटा। आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इसके बाद पीड़िता और उसके पिता ने थाने में तहरीर दी है।
किशोरी घर के पास ही सिलाई सेंटर पर काम सीखने जाती है। आरोप है कि पिछले 15 दिन से उसे मनचले छेड़छाड़ कर रहे हैं। रविवार को भी किशोरी से खींचतान की गई। किशोरी के पिता ने आरोपी मनचलों को पकड़ लिया। इस पर आरोपियों ने किशोरी के पिता को जमकर पीटा। इसके बाद मोहल्ले के कुछ लोगों ने बीच बचाव कराया। सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन आधे घंटे तक कोई मौके पर नहीं आया। इसके बाद किशोरी को साथ लेकर उसके पिता लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे। यहां पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई।