आज सरदार पटेल विचार समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं आमजन के द्वारा किसानों, मजदूरों एवं गरीबों के मसीहा, भूमि पुत्र, पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर राजेश पायलट प्रतिमा प्रांगण में हवन का आयोजन कराकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर सभी ने अपने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी ने राजेश पायलट की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने तथा मजदूर, किसान, गरीबों के बच्चों को उन स्थानों तक पहुंचाने में मदद करने, जहां से सरकारी नीतिया क्रियान्वित होती हैं, के संकल्प को दोहराया। नगर पालिका परिषद मोदीनगर के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने कहा की राजेश पायलट एक राष्ट्रीय नेता थे जिन्होंने स्वस्थ राजनीति को अपनाया। पूर्व विधायक रालोद नेता पंडित सुदेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने राजनीति की पवित्रता और मर्यादा को अक्षुन्न रखते हुए नए आयामों को छुआ।सरदार पटेल समिति मोदीनगर के अध्यक्ष विजय पाल सिंह ने बताया की पायलट साहब ने हमेशा गरीबों एवं किसानों की समस्याओं को सदन में मजबूती से उठाने का कार्य किया। जिला पंचायत सदस्य अमरपाल भटजन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ बबली गुर्जर, प्रधानाचार्य जगमाल सिंह, हरिदत्त कसाना ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर कमल सिंह प्रधान, महावीर नेताजी, हरवीर,सभासद सुबे सिंह, बलराज सिंह, निर्दोष खटाना, वीरपाल, प्रिंस कसाना, देवव्रत धामा, राहुल, अप्पू ,दिनेशआदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से प्रवीन जैनर व पूर्व बीडीसी सदस्य राजू फजलगढ़ ने तथा अध्यक्षता नेताजी चमन सिंह सीकरी ने की।