disha bhoomi

Ambala खेलो इंडिया गेम्स के तहत अंबाला कैंट के वीर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक प्रतिस्पर्धा में हरियाणा फिसड्डी रहा। सोमवार शाम को विभिन्न 7 प्रतिस्पर्धाओं के जारी किए गए परिणामों में हरियाणा की झोली में एक भी पदक नहीं आया है। महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मेडल हासिल किए हैं। महाराष्ट्र की झोली में 2 सिल्वर और 4 ब्रांज पदक आए हैं, जबकि त्रिपुरा ने 2 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। इतना ही नहीं, वेस्ट बंगाल ने 1 सिल्वर तथा 1 ब्रांज, यूपी ने 2 गोल्ड व 2 ब्रांज, केरल ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर, दिल्ली ने 1 गोल्ड और 2 सिल्वर तथा तेलगाना ने 1 सिल्वर पदक हासिल किया है। स्टेडियम के जिम्नास्टिक हॉल में खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि खेलो इंडिया गेम्स मेडल हासिल करने के लिए खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं। अंबाला कैंट के शहीद मुकेश आनंद बैडमिंटन हॉल में आज रिदमिक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। रिदमिक प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप-8 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। जिनका मुकाबला कल होगा।
इंडिविजुअल ऑल अराउंड (महिला)
त्रिपुरा की प्रो‌तिष्ठा ने 42.05 स्कोर के साथ गोल्ड, वेस्ट बंगाल की जिनिया ने 40.40 स्कोर के साथ सिल्वर तथा महाराष्ट्र की रिधि ने 40.25 स्कोर के साथ ब्रांज मेडल हासिल किया।
इंडिविजुअल ऑल अराउंड (पुरुष)
उत्तर प्रदेश के प्रणव ने 69.95 स्कोर के साथ गोल्ड, केरल के हरिकृष्णनन ने 69.30 के साथ सिल्वर तथा महाराष्ट्र के मनीष ने 68.80 के साथ ब्रांज मेडल हासिल किया।
फ्लोर एक्सरसाइज (पुरुष)
दिल्ली के तुषार ने 12.30 स्कोर के साथ गोल्ड, महाराष्ट्र के मेघ रॉय ने 11.90 स्कोर के साथ सिल्वर तथा महाराष्ट्र के ही अर्थरव ने 11.83 स्कोर के साथ ब्रांज मेडल पर कब्जा किया।
पोमेल हार्स (पुरुष)
केरल के हरिकृष्णनन ने 12.59 स्कोर के साथ गोल्ड, दिल्ली के शिवम ने 11.68 स्कोर के साथ सिल्वर और उत्तर प्रदेश के प्रणव मिश्रा ने 10.33 स्कोर के साथ ब्रांज मेडल हासिल किया।
अनइवन बार्स (महिला)
उत्तर प्रदेश की आयुषि शर्मा ने 9.40 स्कोर के साथ गोल्ड, तेलंगाना की न‌िशिका अग्रवाल ने 9.14 स्कोर के साथ सिल्वर और महाराष्ट्र की सनिका ने 8.87 के साथ ब्रांज मेडल हासिल किया।
वॉल्टिंग टेबल(महिला)
त्रिपुरा की प्रोतिष्ठा ने 12.585 स्कोर के साथ गोल्ड, महाराष्ट्र की सिधि ने 11.855 स्कोर के साथ सिल्वर तथा वेस्ट बंगाल की अनुष्का ने 11.720 के साथ ब्रांज मेडल हासिल किया।
वॉल्टिंग टेबल(महिला)
त्रिपुरा की प्रोतिष्ठा ने 12.585 स्कोर के साथ गोल्ड, महाराष्ट्र की सिधि ने 11.855 स्कोर के साथ सिल्वर तथा वेस्ट बंगाल की अनुष्का ने 11.720 के साथ ब्रांज मेडल हासिल किया।
स्टील रिंग्स (पुरुष)
केरल के हरिकृष्णनन ने 11.63 स्कोर के साथ गोल्ड, दिल्ली के तुषार ने 11.50 स्कोर के साथ सिल्वर तथा उत्तर प्रदेश के प्रणव ने 10.93 स्कोर के साथ ब्रांज मेडल हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *