हापुड़ रघुनाथपुर गांव की बिटिया निकिता तोमर को इंसाफ दिलाने के लिए शुक्रवार को गांव के साथ साथ हिंदू वादी संगठन हाथों में तिरंगा और बिटिया को इंसाफ दिलाने वाले बैनर पोस्टर लेकर पैदल गांव से निकले। उन्होंने गांव से कलक्ट्रेट तक जमकर नारेबाजी करते हुए घटना की निंदा कर अपना विरोध जताया। कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंप बच्ची को इंसाफ दिलाने की मांग की। इस दौरान पुलिस प्रशासन रास्तों से लेकर जिला मुख्यालय तक तैनात रहा।

हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी होनहार छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड के बाद से मृतका के पैतृक गांव रघुनाथपुर के लोगों में भी खासा रोष है। शुक्रवार को बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए ग्रामीणों के अलावा विभिन्न हिन्दू वादी संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस-प्रशासन के लोगों में भी हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा, इंसाफ के लिए बैनर-पोस्टर और लाठी डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोग गांव से कलक्ट्रेट की तरफ पैदल मार्च करते हुए निकल गए। रास्ते में ग्रामीणों ने मामले को लेकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। रघुनाथपुर के लोग पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। लोगों ने यहां घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने इस दौरान कलक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद ग्रामीणों ने एडीएम जयनाथ यादव को बिटिया के नाम पर गांव में इंटर कालेज बनाए जाने, आरोपियों को फांसी देने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने और परिजनों की सुरक्षा आदि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदीप तोमर, रमेश तोमर, रवि तोमर, विक्रम तोमर, कुलदीप तोमर, भूपेन्द्र तोमर, ओमवीर सिंह तोमर, निशांत तोमर, शिवम सोम समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

छावनी में तब्दील हुआ रघुनाथपुर से कलक्ट्रेट तक का रास्ता

बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए रघुनाथपुर के ग्रामीणों के साथ हिंदू वादी संगठन सड़कों पर उतर गए। इसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की मद्देनजर गांव से लेकर पैदल मार्च वाले रास्ते को छावनी में तब्दील कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

हिंदूवादी संगठनों ने भी बिटिया के लिए मांगा इंसाफ—-

बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए हिंदूवादी संगठनों ने भी सरकार से मांग की। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के नगराध्यक्ष मनोज नामदेव और हिन्दू जागरण मंच के महामंत्री पवन तोमर ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद, सुरक्षा के मद्देनजर परिजनों को लाइसेंस, मृतका निकिता तोमर के भाई को सरकारी नौकरी, निकिता तोमर के नाम पर कन्या इंटर कॉलेज और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिलायें जाने की मांग की। इस दौरान जिला मंत्री संजय तिवारी, नगराध्यक्ष कमल अग्रवाल, करणी सेना के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह तोमर, गौरव राघव समेत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *