Modinagar |  वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक श्री हनुमत कथा का आयोजन बस स्टैंड के निकट स्थित छतरी वाला शिव मंदिर में किया जायेंगा। समिति सदस्यों द्वारा आयोजित एक प्रेसवार्ता में संस्था के अध्यक्ष संरक्षक ब्रजभूषण अग्रवाल व संस्था के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने बताया कि श्री हनुमत कथा का रसपान प्रसिद्ध कथा व्यास श्री अरविंद भाई ओझा द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कथा में सहयोग करने की अपील करते हुए श्री हनुमान जी की कथा का अमृतपान कर धर्म लाभ उठाकर पुण्य कर्म करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी बताया कि कथा आरंभ होने से पूर्व छतरी वाले मंदिर से कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। जो कस्बा रोड, आनन्दीपुरा, गुरुद्वारा रोड आदि स्थानों से गुजरते हुए वापसी छतरी वाले शिव मंदिर पर पहुंचेगी।
कथा की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से रामकुमार गुप्ता, ब्रजभूषण अग्रवाल, राजेंद्र गोतम, विनय पाल सिंह, वेद प्रकाश गौंड, ईश्वर दत्त शर्मा, राकेश शर्मा, डॉ0 महेंद्र पाल गुप्ता, डॉ0 शंकर लाल जयपुरी, दीपक मेहता, कन्हैया लाल, शुभांकर गुप्ता, पी गुप्ता आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *