देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्यों ने एहतियात के तौर पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। पहले गुजरात के अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था वहीं, शुक्रवार को गुजरात के सूरत और राजकोट में भी रात को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह नियम शनिवार यानी 21 नवम्बर की रात 9 बजे से शुरू होगा। अगले आदेश तक लोगों को घरों से निकलने की मनाही होगी।
राज्य में बढ़ते कोरना वायरस के प्रकोप को लेकर हाल ही में राज्य सरकार ने स्कूल दोबारा खोले जाने के फैसले को वापस लिया है। पहले सरकार ने कहा था कि राज्य में आगामी 23 नवंबर से स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे, लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है।
इससे कुछ देर पहले ही मध्यप्रदेश के और मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, रतलाम, विदिशा और ग्वालियर में भी रात का कर्फ्यू लगाया गया है