हाइलाइट्स
शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश इसलिए किया जाता है ताकि वह घर परिवार के सदस्यों की उन्नति और खुशहाली में सहायक हो.
01 मार्च, बुधवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06 बजकर 47 मिनट से सुबह 09 बजकर 52 मिनट तक.
मार्च 2023 की शुरुआत आज बुधवार से हुई है. जिन लोगों के नए मकान बनकर तैयार हैं, वे गृह प्रवेश कराना चाहते हैं तो उनको जानना चाहिए कि मार्च में गृह प्रवेश के लिए सात दिन ही शुभ मुहूर्त हैं. शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश इसलिए किया जाता है ताकि वह घर परिवार के सदस्यों की उन्नति और खुशहाली में सहायक हो. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, मार्च 2023 में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 1, 8, 9, 10, 13, 16 और 17 तारीख को है. आइए जानते हैं कि गृह प्रवेश मुहूर्त का समय क्या है.
गृह प्रवेश मुहूर्त मार्च 2023
01 मार्च, बुधवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06 बजकर 47 मिनट से सुबह 09 बजकर 52 मिनट तक.
08 मार्च, बुधवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06 बजकर 39 मिनट से अगले दिन प्रात: 04 बजकर 20 मिनट तक.
09 मार्च, गुरुवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 05 बजकर 57 मिनट से अगले दिन प्रात: 06 बजकर 37 मिनट तक.
ये भी पढ़ें: मार्च 2023 के व्रत और त्योहार: जान लें कब है होली, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, आमलकी एकादशी, रमजान
10 मार्च, शुक्रवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06 बजकर 37 मिनट से रात 09 बजकर 42 मिनट तक.
13 मार्च, सोमवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: रात 09 बजकर 27 मिनट से अगले दिन प्रात: 06 बजकर 33 मिनट तक.
16 मार्च, गुरुवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 04 बजकर 47 मिनट से अगले दिन प्रात: 06 बजकर 29 मिनट तक.
17 मार्च, शुक्रवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06 बजकर 29 मिनट से अगले दिन तड़के 02 बजकर 46 मिनट तक.
ये भी पढ़ें: 3 शुभ योगों में होगा चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, लाभ-उन्नति मुहूर्त में करें कलश स्थापना, बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा
गृह प्रवेश के समय क्या करें
गृह प्रवेश के दिन घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार लगाते हैं. इसमें कुश की रस्सी बनाकर आम और अशोक के पत्ते लगाए जाते हैं. इससे पूरे मकान को घेर दिया जाता है ताकि नकारात्मक शक्तियां दूर रहें. इस दिन सबसे पहले गणेश जी की पूजा करते हैं ताकि आपके घर में शुभता बढ़े और जो भी वास्तु दोष आदि हों, वे दूर हो जाएं. फिर गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि आपके घर में सुख और समृद्धि आए. घर में स्थिर लक्ष्मी का वास हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 09:19 IST