Modinagar निवाड़ी नगर पंचायत की लापरवाही के चलते गौवंश स्थल पर बेजुबान पशु चारा न मिलने के कारण व गंदा पानी होने की वजह से बेहोशी की स्थिति में पडे है। जिसे देखने हुये गुरूवार की सुबह किसानों ने प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया ।
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के दिल्ली एनसीआर के उपाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी किसानों के साथ गौंवश स्थल पर पहुंचे तो देखा कि स्थल पर चारा खत्म है,पानी सडा हुआ है। जानकारी मिली कि तीन दिन से इन गौवंशो को चारा तक खाने को नहीं मिला हैं। इस बावत एसडीएम शुभांगी शुक्ला को किसानों ने फोन कर जानकारी दी। उसके बाद एसडीएम ने तेवर दिखाते हुयें गौवंश स्थल की रिपोर्ट तलब की। आनन फानन में नगर पंचायत के कर्मी व पशु चिकित्सक टीम के साथ पहुंचे। उधर,भाकियू विंग से जुडे इन किसान नेताओं ने प्रशासन को चेताया है कि यदि इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा। प्रदर्शन में शामिल रहे लोगों में पूर्व सभासद संजीव त्यागी, सचिन त्यागी, सबोद त्यागी, मुलेनदर त्यागी, बोबी गर्ग, विपिन कुमार, अतुल कुमार, अरविंद त्यागी आदि मौजूद रहें ।