Modinagar | राजकीय आयुद्धनिर्माणि इंटर कॉलेज की ओर से लक्की त्यागी निवासी-ग्राम कनोजा मुरादनगर द्वारा बनाई गई एग्रीकल्चर मशीन (सोलर सीडर) का मंडल लेवल से स्टेट लेवल में चयन हुआ। इंस्पायर अवॉर्ड मानक द्वारा जज प्रकाश गुप्ता द्वारा चयन किया गया।
मास्टर लक्की त्यागी ने एक ऐसी एग्रीकल्चर मशीन (सोलर सीडर) नामक का अविष्कार किया और मंडल में चयन के बाद में अब स्टेट में अपनी बनाई हुई मशीन से जजो को लुभाएंगे। बताते चले कि लक्की त्यागी अभी 11 वी कक्षा में है। यह मशीन मोबाइल के माध्यम से कार्य करती है लक्की त्यागी का कहना है कि अभी इसमे ओर अपडेट कर रहें है जल्दी इसे उर्जा से भी चलाया जाएगा। आयुद्धनिर्माणि इंटर कॉलेज के अध्यापक संजय कुमार का कहना है कि हम इस प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल लेवल तक लेकर जायेगें।
और लक्की त्यागी की मेहनत के लिए सभी अध्यापकों ने शुभकामनाएं दी और भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मशीन से होने वाले फायदे
मैथेड
पहले ये मशीन मिट्टी की नमी को परखेगी की यह मिट्टी अब बीज बोने के लोए तैयार है या नहीं ।
उसके पश्चात ये पानी के टैंक के माध्यम से जहाँ पानी नहीं पहुंचेगा वहा मशीन में लगे सेंसर से पानी की भरपाई होगी। जिससे किसान अच्छी फसल उगा सकेगा ।