मोदी नगर 11सितम्बर मोदी इंडस्ट्रीज को पूरी तरह देखने की जिम्मेदारी यूके मोदी ग्रुप के चेयरमैन उमेश कुमार मोदी और उनके परिवार पर आ गई है। उन्होंने कहा मोदी इंडस्ट्रीज की मोदी इलेक्ट्रोड फैक्ट्री को अगले 3 महीनों में चालू करा दिया जाएगा, इनमें काम करने वाले मजदूरों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर उनके बेटे मोदी इंडस्ट्रीज़ के डायरेक्टर अभिषेक मोदी मौजूद थे ।

उमेश कुमार मोदी ने कहा कि किसी भी शहर का विकास वहां के उद्योगों पर निर्भर करता है, फैक्ट्रियां चलेंगी तो  लोगों को रोजगार मिलेगा इससे अपने आप शहर का विकास होगा। वह चाहते हैं कि मोदीनगर पुरानी ऊंचाइयों को छुए, बल्कि उनकी इच्छा तो यह है कि स्मार्ट सिटी बने, अगले 5 सालों में यहां आधा दर्जन से अधिक नई फैक्ट्री लगेगी जहां खासी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। मोदी  इलेक्टरोड फैक्ट्री चाूल होने बाद, यहां मिश्रित अनाज से अंग्रेजी शराब बनाई जाएगी आज देश में शराब की खपत काफी बढ़ी है। इससे सरकार को अच्छा रेवेन्यू मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह इससे पहले बंद पड़ी मोदी स्टील फैक्ट्री में आधा दर्जन से अधिक अलग.अलग कंपनी लगा चुके हैं। जहां खासी संख्या में लोगों को लोगों को रोजगार मिला है , बंद पड़ी मोदी स्टील का अब कोई ऐसा कर्मचारी नहीं रहा जिनके परिवार के लोगों को नौकरी नहीं दी गई यही प्रक्रिया वह मोदी इंडस्ट्रीज की बंद फैक्ट्रियों में अपनाएंगे।

उमेश कुमार मोदी ने कहा की हिंदुस्तान के अंदर केवल दो ऐसे शहर हैं मोदीनगर और टाटानगर जिनकी पहचान औद्योगिक नगर के रूप में है उन्होंने कहा की आने वाले समय में मोदीनगर तेजी से विकास करेगा इसे स्मार्ट सिटी बनाने में वह और उनका परिवार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। वह चाहते हैं कि यहां के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो । आज देश में बीटाडीन की डिमांड बहुत बड़ी है, हम यहां बीटाडीन फैक्ट्री लगा रहे हैं। 


उन्होंने कहा की उनका इरादा है कि मोदीनगर में सांस्कृतिक गतिविधियां बढ़े, उन्होंने दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में एयरकंडिसंड सभागार बनाया है जहां 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है समय समय पर वहां सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित की जाएंगे। इतना ही नहीं वहां एक स्वीमिंग पूल, जिम खोला जाएगा। मैं चाहता हूं यहां के लोगों को वह सब सुविधा मुहैया हो जो किसी स्मार्ट सिटी के लेागों को उपलब्ध हैं।

उमेश कुमार मोदी ने कहा की हालांकि मोदीनगर में जमीन के दाम काफी बढ़े है लेकिन उनका ध्यान पूरी तरह नई नई फैक्ट्री लगाने की ओर है।

इस अवसर पत्रकार सुरेश शर्मा ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के बारे जानकारी चाही तो यू के ग्रुप के चेयरमैन उमेश कुमार मोदी ने कहा कि जहां तक किसानों के भगुतान का सवाल है उनको इसका पूरा ध्यान है, मील मालिक और किसानों का चोली दामन का साथ है किसान भाई चिंता ना करें वह भी हमारे भाई हैं जल्दी ही उनके भुगतान का कोई ना कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा।

उमेश कुमार मोदी ने कहा कि यह शहर उनके पिता श्री रायबहादुर गूजरमल मोदी जी ने 1933 में बसाया था। मैं उनका सबसे छोटा बेटा हूॅ। वह अपने अंतिम समय इसकी जिम्मेदार मुझे दे गए थे। मेरा हर संभव यही प्रयास है कि मेरा बेटा अभिषेक मोदी और जयेश मोदी मिलकर उनके सपनों को साकार करें। इस मौके पर एन पी बंसल, अनिल गुप्ता, डी डी कौशिक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *