मसकनवा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 20 20- 21 में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय गोष्टी एवं प्रशिक्षण का आयोजन विकासखंड छपिया मसकनवा में आयोजित किया गया.

जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर गोष्ठी का उद्घाटन किया विधायक जी ने अपने संबोधन में बताया किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए कृषि के साथ-साथ सब्जी की खेती करने का भी सुझाव दिया विधायक जी ने अपने संबोधन में बताया कि सब्जी की खेती करने से सरकार द्वारा किसानों को सीधी प्रोत्साहन उपलब्ध कराया जा रहा है विधायक जी ने बताया कि जब से केंद्र व उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है जब से किसानों की आय को बढ़ाने में काफी प्रयास किया है.

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi     
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

उद्यान विभाग द्वारा गांव गांव में गोष्टी लगाकर सब्जी फूल आदि की खेती करने का वैज्ञानिक प्रशिक्षण दे रहे हैं गोष्ठी का संचालन कर रहे अनिल कुमार शुक्ला जी मंच पर मौजूद रहे ब्लाक प्रमुख बिंद्रा प्रसाद शुक्ला .कमलेश पांडे जिला उद्यान अधिकारी. मृत्युंजय सिंह जिला कृषि अधिकारी .जगदीश प्रसाद यादव. कृषि वैज्ञानिक राम लखन यादव .मिथिलेश पांडे. अर्चना सिंह. पप्पू शुक्ला. विद्याराम प्रधान .राजन सिंह. विक्रम प्रसाद. सुनील भूपेशमिश्रा.रंक्षाराम वर्मा.भगवानदीन मिश्रा .गोष्ठी में उन्नतशील कृषकों को अच्छी सब्जी की खेती करने के लिए प्रोत्साहन दिया गया माता बदल द्विवेदी. राजेश .मनीराम .अमृत नाथ तिवारी. जगदंबा प्रसाद वर्मा. राजू मोर्या .आदि किसानों को सम्मानित किया गया गोष्टी में भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

श्याम बाबू कमल गोंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *