डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को किया रवाना

नगर मजिस्ट्रेट ने कुष्ठ आश्रम में फल व दवाई का वितरण

आयुक्त देवीपाटन एस0वी0एस0 रंगाराव ने कमिश्नरी में तथा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। आयुक्त श्री रंगाराव ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भारतीय गणराज्य का संकल्प दिलाया। इसके बाद आयुक्त सभागार में उन्होंने कहा कि देश आज 72वां गणतत्रं दिवस मना रहा है परन्तु अब तक हम सब उन शहीदों के सपनों के वास्तव में साकार नहीं कर पाए हैं। इसके लिए हम सबको ईमानदारी से रचनात्मक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता मिलने के बाद से देश निरन्तर नयी बुलन्दियों को छू रहा है लेकिन राष्ट्र का पूर्ण विकास तभी सम्भव हो सकेगा जब सभी लोग उद्यम अपनाएगें और साथ ही शिक्षा के स्तर में गुणातमक सुधार पर भी बल दिया जाय। आयुक्त ने कहा कि आज आवश्यकता है कि महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि एक स्वस्थ्य समाज का सपना साकार किया जा सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त के0के0 सिंह व आरसी शर्मा, अधिवक्ता रामशंकर पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान आयुक्त कार्यालय केे अधिकारी कर्मचारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने ध्वजारोहण करने, संकल्प दोहराने और गार्ड ऑफ़ आनर की सलामी के उपरान्त आयोजित समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई हैं उसका वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें जिससे देश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर हो, यही अमर शहीदों को सच्ची श्रृद्धान्जलि होगी। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, अपर उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव, शत्रुघ्न पाठक तथा महेन्द्र कुमार, सीटीओ शीमलचन्द्र वर्मा तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। जीजीआईसी की छात्राओं को राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह के दौरान एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ आरआर प्रजापति, प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद, नाजिर कलेक्टेªट सुनील कुमार व रामसजीवन मौर्य तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने बेंकटाचार्य क्लब में ध्वजारोहण किया। इस दौरान एडीएम राकेश सिंह, सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सचिव विष्णु प्रताप सिंह, उमेश शाह, अनिल अग्रवाल, प्रदीप मिश्र, संजू छाबड़ा सहित क्लब के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी के नायक रहे विभिन्न महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, कुष्ठ आश्रम में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कुुष्ठ रोगियों को दवा एवं फल वितरण तथा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। डीएम मार्कण्डेय शाही ने अम्बेडकर चाौराहे पर दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *