डीएम ने कोरोना काल में सोसाइटी द्वारा किए गए कार्यों को सराहा
मानव कल्याण में रेड क्रास सोसाइटी का अमूल्य योगदान है। कोरोना काल में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किए गए योगदान की प्रशंसा करते हुए महामारी के दौरान मानव सेवा की मिसाल पेश कर सोसाइटी की छवि को उच्च स्तर पर स्थापित किया है। ये विचार डीएम मार्कण्डेय शाही ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा गोण्डा के तत्वाधान आयोजित स्वागत व सम्मान के दौरान की। जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी दुनॉट के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके समारोह का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य रेडक्रास सोसाइटी सय्यद हाकिम अली ने किया।
जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस सोसाइटी की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए हेनरी दुनॉट का परिचय देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के विषय मे बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के स्थापना आपातकाल व युद्ध की स्थिति में सहयोग की भावना से सेवा के लिये हुई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा जिले के शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज व श्री गांधी विद्यालय में कम्युनिटी किचन संचालित करते हुए प्रशासन से सामंजस्य स्थापित करते हुए सेवाभाव से अति उत्तम कार्य किया गया।
स्वागत सम्मान समारोह में नवनियुक्त उपाध्यक्ष जसपाल सिंह सलूजा का जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी तथा वरिष्ठ सदस्य सय्यद हाकिम अली का सम्मान जिलाधिकारी द्वारा अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम, डा0 मलिक आलमगीर, डॉ दिलीप शुक्ल, अनिल श्रीवास्तव, डॉ ओंकार पाठक, अजीत सिंह, चिरंजीत सिंघ सलूजा, अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह, भूपेंद्र प्रकाश आर्य, डॉ अफजाल अहमद, अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव, डॉ0 शेर बहादुर सिंह, अधिवक्ता प्रमोद नंदन श्रीवास्तव, विकास मनोहर श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, आफताब अहमद, अमित पांडेय, देवेंद्र कुमार सिंह, निजामुद्दीन, शोभाराम, राजन श्रीवास्तव, सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर दस नए लोगों ने भी सोसाइटी की सदस्यता ग्रहण की।