एक-एक बैरक की हुई सघन तालाशी

गुरुवार को डीएम मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण पर पहुंचे डीएम ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बैरकों में सघन तलाशी अभियान चलाएं और एक-एक बैरक की तलाशी लें।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कैदियों से बात भी की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि जेल में निरुद्ध कैदियों को आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई सहित कौशल विकास मिशन के सहयोग से अन्य रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाएं। इसके साथ डीएम ने कैदियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग की कक्षाएं भी चलवाने के निर्देश दिए। डीएम ने जेल परिसर में विधिवत साफ-सफाई सुनिश्चित कराने एवं जेल मैनुअल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश जेल अधीक्षक को दिए।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

कैदियों के बारे में जानकारी लेने पर जेल अधीक्षक ने डीएम को अवगत कराया कि वर्तमान में जिला कारागार में दोष सिद्ध 231, विचाराधीन 718, एनएसए के तहत निरुद्ध 5, अस्पताल में भर्ती 13, तथा अस्थाई जेल में दोष सिद्ध 05 और विचाराधीन 60 कैदियों सहित कुल 1032 कैदी निरुद्ध हैं।

औचक निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार, एसडीएम कर्नलगंज ज्ञान चंद गुप्ता, एसडीएम मनकापुर हीरालाल यादव, अपर उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव व महेंद्र कुमार, परिविक्षाधीन उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, ओएसडी शिवराज शुक्ल, पीआरओ राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *