Home Gonda News गोण्डा-जिलाधिकारी ने धान खरीद हेतु जिले में 17 क्रय केन्द्रों का किया निर्धारण, 01 नवम्बर से चालू होगी खरीद

गोण्डा-जिलाधिकारी ने धान खरीद हेतु जिले में 17 क्रय केन्द्रों का किया निर्धारण, 01 नवम्बर से चालू होगी खरीद

0

गोंडा जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान क्रय केन्द्रों का निर्धारण कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान खरीद हेतु दो क्रय संस्थाओं क्रमशः खाद्य विभाग के 16 तथा भारतीय खाद्य निगम के 01 क्रय केन्द्र सहित कुल 17 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें तहसील सदर में 06, करनैलगंज में 04, तरबगंज में 04 तथा मनकापुर में 03 केन्द्र रहेगेें। उन्होंने यह भी बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 01 नवम्बर से धान खरीद चालू हो जाएगी। सभी केन्द्र प्रभारियों को अपने संस्था के अनुमोदित समस्त क्रय केन्द्रों को स्थापित कर समस्त व्यवस्थाएं समय से दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

श्याम बाबू कमल गोंडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here