गोंडा छपिया मसकनवा बाजार में छुट्टा सांड घूम रहा था पैर पर बहुत ही ज्यादा घाव था घाव के कारण सांड चल नहीं पा रहा था शाम को थाना प्रभारी संजय तोमर अपने पुलिसकर्मी के साथ बाजार में घूम रहे थे सांड के दर्द को महसूस करते हुए प्रभारी ने अपने पुलिस कर्मी से रस्सा मंगा कर अपने हाथों से उसके सींग में फांस बना कर सांड को गिराया और सांड को बाजार वासियों की मदद से उसके पैर में कटे हुए स्थान को धुलाई करके दवा लगाकर मलहमपट्टी अपने हाथों से किया । ऐसा करते हुए संजय तोमर ने मानवता का मिसाल कायम किया जिओ पर दया करने की सबको प्रेरणा दी इसकी सराहना पूरे बाजार वासियों में है

श्याम बाबू कमल

Disha bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here