जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा साहित्य सम्मानों जैसे सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, निरंकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान, डॉ. रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान, आचार्य कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान तथा उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान हेतु साहित्यकारों एवं विद्वानों का चयन किया जाना है।

उन्होंने योेग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आगामी 8 जनवरी के पहले जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर अपना आवेदन प्रस्तुत करें ताकि बाल साहित्य सम्मान हेतु संस्तुति सहित निदेशक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान राजश्री पुरुषोत्तमदास टंडन लखनऊ को समय से उपलब्ध कराया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here