लापरवाही अधिकारियों के खिलाफ डीएम का एक्शन, विभागीय कार्यवााही सहित कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश.

गन्ना  मूल्य भुगतान को लेकर डीएम सख्त, बजाज चीनी मिल के स्टॅाक सत्यापन के लिए गठित की कमेटी.

अपात्र पेंशन लाभार्थियों से होगी वसूली, अपात्रों को पेंशन स्वीकृत करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होगें दण्डित-डीएम

जिलाधिकारी ने मासिक समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में लापरवाही पर एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने, अधूरे निर्माण कार्य पर उ0प्र0 निर्माण सहकारी संघ के परियोजना प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी, जननी सुरक्षा योजना में खराब परफारमेन्स वाले सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने, आवारा गौवंशों की ईयर टैगिंग में प्रगति न आने पर सहायक पशु चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा एक जनपद-एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति न आने पर उपायुक्त उद्योग से स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही बिना सूचना अनुपिस्थत एक्सईएन लघुु सिंचाई, जिला आबकारी अधिकारी, एक्सईएन पीडब्लूडी खण्ड-2 का एक दिन का वेतन बाधित करने के आदेश दिए हैं।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

समीक्षा बैठक में डीएम ने विद्युत विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों का विद्युत बकाया शीघ्र विद्युत विभाग में जमा करा दें। एक्सईएन विद्युत द्वारा बताया गया कि सरकारी विभागों में 17 करोड़ रूपए से अधिक विद्युत देय बकाया है। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिए कि रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में विद्युत विभाग का काउन्टर लगवाया जाय तथा लोगों की विद्युत समस्याओं का निस्तारण कराया जाये।

जिलाधिकारी ने बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे रोजाना अपने अधीनस्थ कम से कम एक कार्यालय का निरीक्षण जरूर करें तथा उसकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्घ कराएं।  स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में डीएम ने सीएमओ से हेल्थ वेलनेस सेन्टरों के निर्माण की प्रगति, गोल्डेन कार्डों की प्रगति, एम्बुलेन्स सेवाओं, अस्पतालों के विभिन्न प्रकार की जांचों तथा दवाओं की उपलब्धता तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि अपात्रों को  पेंशन स्वीकृत करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही अपात्र पेंशन भोगी से वसूली की कार्यवाही की जाय। गन्ना विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने गन्ना किसानो के मूल्य भुगतान में फिसड्डी बजाज चीनी मिल कुन्दरखी का चीनी स्टाॅक व निर्गमन की स्थिति का सत्यापन कराने के लिए डिप्टी आरएमओ, जिला पूर्ति अधिकारी तथा बांट माप अधिकारी की त्रिसदस्यीय कमेटी बनाकर तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट मांगी हैं।

समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्माण कार्यों की कार्यदायी संस्थावार विभागों मेें कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, राजकीय हाईस्कूल, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय पालीटेक्निक, कृषि महाविद्यालय करनैलगंज, वन टांगिया आश्रम पद्धति विद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्रों के निर्माण, प्र्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवासों के निर्माण की प्रगति, मिशन कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे निर्माण  कार्यों सहित अन्य कार्यों में अपेक्षित प्रगति न आने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे व्यक्तिगत रूचि लेेकर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं तथा समय से हैण्डओवर भी कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव के पहले मतदान केन्द्रो वाले स्कूलों का निरीक्षण उसकी भौतिक स्थिति से उन्हें अवगत कराएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, परिवीक्षाधीन एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, जिला विकास अधिकारी रजत यादव, जिला पूर्ति अधिकारी वीके महान, डीडी एग्रीकल्चर मुुुकूल तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, डीपीओ मनोज कुमार, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, पीओ डूडा विनोद सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, एक्सईएन-विद्युत, पीडीब्लूडी व जल निगम, बीएसए डा0 इन्द्रजीत प्रजापति, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी  संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *