मसकनवां किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत विशाल मेले का आयोजन राजा फार्म हाउस मसकनवां विकासखंड छपिया के अंतर्गत किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक माननीय प्रभात कुमार वर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर मेले का उद्घाटन किया मेले में कई विभागों के स्टाल लगाए गए जिसमें अपने अपने विभागों की जानकारी किसानों को दिया किसान सम्मान निधि में छूटे किसानों को ऑनलाइन मेले में किया गया कृषि विभाग के पशुपालन की जानकारी मेले में दी गई माननीय विधायक जी ने अपने संबोधन में किसानों की आय दोगुनी करने की प्रयास भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की ₹100000 कर्ज माफ किया.
किसान सम्मान निधि देकर किसानों को सरकार ने प्रोत्साहन दिया कृषि के विकास के लिए विधानसभा गौरा के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र मेहवा नानकार किसान कल्याण केंद्र मसकनवा किसान कल्याण किया बभनजोत में निर्माण कराके किसानों को आय बढ़ाने में भारतीय जनता पार्टी ने किया. मेले में कई समूह का स्टॉल लगाया गया माननीय विधायक जी ने समूह को मजबूत करने के लिए अपने संबोधन में बताया कि आने वाले दिनों में समूह को ज्यादा जिम्मेदारी मिलने वाली है इसलिए गांव गांव में समूह बनाना बहुत जरूरी है.
मेले में मौजूद रहे यूपी सिंह पूर्व प्रमुख मनकापुर बाबूराम यादव, पूर्व प्रमुख छपिया कमलेश पांडे, मनकापुर अभिमन्यु पटेल, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, किसान मोर्चा देवीपाटन मंडल अर्चना सिंह, किसान विज्ञान केंद्र मनकापुर जगदीश प्रसाद यादव, जिला कृषि अधिकारी गोंडा अभिमन्यु पटेल राम, लौटन यादव, रामबरन पांडे, राम लौटन यादव, दुर्गा वर्मा प्रधान बबलू प्रधान विक्रम प्रसाद राजन सिंह एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहे.
श्याम बाबू कमल गोंडा