वभनजोत किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला गोष्ठी प्रदर्शनी एवं कृषक संवाद का आयोजन विधानसभा गौरा के अंतर्गत विकास खंड बभनजोत मुख्यालय पर आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर मेले का शुभारंभ किया मेले में मुख्य रूप से किसानों की आय कैसे दोगुनी हो इस पर व्यापक चर्चा हुई विधायक जी ने अपने संबोधन में किसानों को बताया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र व उत्तर प्रदेश में आई है निरंतर किसानों की आय बढ़ाने का पूरा प्रयास किया है किसानों को किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों का कर्जा माफ विधायक जी ने बताया कि गोंडा जिले में लगभग 641 करोड़ों किसानों को माफ किया गया कृषि यंत्रों पर छूट तथा विधायक जी ने अपने संबोधन में कृषि के साथ-साथ पशुपालन मुर्गी पालन मधुमक्खी पालन मशरूम की खेती पर जोर दिया मेले में लगभग 20 विभागों की पंडाल लगाई गई है.
जिसमें अपने-अपने विभागों की किसानों को जानकारी दी गई साथ में मौजूद रहे सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडे जी जिला कृषि अधिकारी वीडियो प्रदीप कुमार वर्मा बिंदेश्वर प्रताप सिंह अजय तिवारी कृषि वैज्ञानिक मनकापुर राम लखन सिंह अर्चना सिंह मंडल अध्यक्ष सोहरथवर्मा शिव प्रसाद यादव जितेंद्र पांडे जसवंत सिंह अरुण प्रकाश शुक्ला सूर्यभान गुप्ता धर्मेंद्र पाठक इंद्र बहादुर वर्मा ओम प्रकाश श्रीवास्तव केसाराम वर्मा विक्रम प्रसाद रामचंद्र वर्मा अमरनाथ पांडे राजन सिंह सुरपुर प्रधान यादवेंद्र राव डॉ विद्या राम वर्मा सत्यदेव तिवारी एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।