सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलधरमऊ व करनैलगंज में गन्दगी मिलने पर डीएम ने लगाई फटकार, एक सप्ताह में सफाई सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

शुक्रवार को जिले में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का द्वितीय चरण प्रारम्भ हो गया। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला। डीएम मार्कण्डेय शाही ने भ्रमणशील रहकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम के साथ जिला महिला अस्पताल, जिला पुरूष अस्पताल, एससीपीएम नर्सिंग कालेज, आरएन पाण्डेय नर्सिंग होम, सीएचसी हलधरमऊ तथा करनैलगंज का औचक निरीक्षण किया तथा वैक्सीन के लाभार्थियों से बात कर जानकारी ली।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

डीएम श्री शाही ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में जिले के 12 स्थलों जिला महिला अस्पताल, जिला पुरूष अस्पताल, एससीपीएम नर्सिंग कालेज, एससीपीएम हॉस्पिटल, आरएन पाण्डेय नर्सिंग होम, सीएचसी हलधरमऊ, करनैलगंज, बेलसर, तरबगंज, नवाबगंज, मनकापुर, बरियारपुरवा केन्द्र पर टीकाकरण किया गया।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए जिले के दो हजार सात सौ स्वास्थ्य कर्मियों को सूचीबद्ध किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के बाद किसी भी व्यक्ति को अब तक किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

निरीक्षण के दौरान ही डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों हलधरमऊ तथा करनैलगंज परिसर में गन्दगी मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए हैं कि वे अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एक सप्ताह में सुनिश्चित कराकर उन्हें रिपोर्ट दें। इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे सफाई कर्मियों को लगाकर ब्लाक व अस्पताल परिसर की सफाई सुनिश्चिात कराएं।

निरीक्षणों के दौरान प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा0 घनश्याम सिंह, डा0 ए0पी0 मिश्रा, डीसीपीएम डा0 आरपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 देवराज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

श्याम बाबू कमल गोंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *