समिति ने किया समपार संख्या-262 पर डायवर्जन का स्थलीय निरीक्षण
उ0प्र0 विधान मण्डल की सार्वजनिक एवं निगम संयुुक्त समिति(2019-20) की प्रथम उपसमिति की बैठक मा0 सभापति श्री राम चन्द्र यादव के नेतृत्व में मा0 सदस्यों के साथ सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई जिसमें समिति द्वारा जनपद में कार्यशील निगमों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की गहन समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश एवं सुझाव प्रदान किये गए।
समीक्षा बैठक में समिति द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में जनपद गोण्डा-बहराइच-फैजाबाद-अम्बेडकर राजमार्ग संख्या-30 पर गोण्डा-बाराबंकी रेल सेक्शन के किलोमीटर संख्या 659 पर समपार संख्या 262 स्पेशल फोरलेन उपरिगामी सेतु निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जहां पर आम जन के आवागमन की परेशानियों के दृष्टिगत सेतु स्थल से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर मिश्रौलिया गुमटी क्रासिंग से डायवर्जन का सुझाव दिया गया। समिति द्वारा निर्माण इकाई सिडको की इलेक्ट्रिक शाखा व सेतु निगम के अधिकारी की अनुपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए डीएम से अपेक्षा की गई कि डीएम सम्बन्धित अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनसे सम्बन्धित उच्च अधिकारी के संज्ञान में लाकर कार्यवाही कराएं। बैठक में मा0 मुख्यमंत्री घोषणा से सम्बन्धित कार्यों की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा के दौरान समिति द्वारा निगम द्वारा विकासखण्ड इटियाथोक के भवानीपुर कला में बनाए जा रहे राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्य का अपर जिलाधिकारी से सम्बन्धित मा0 विधायक की उपस्थिति में जांच कराए जाने की जिलाधिकारी से अपेक्षा की गई। इसी प्रकार यूपी पाॅवर ट्रांसमिशन कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा गोण्डा जनपद के अन्तर्गत डी0डी0यू0जी0जे0वाई योजना के अन्तर्गत इटियाथोक में 132 केवी के पावर ट्रान्समिशन स्टेशन के कराए जा रहे कार्यों की भी जांच कराकर समिति को अवगत कराए जाने की अपेक्षा जिलाधिकारी से की गई। समिति ने यूपी एग्रो इन्डस्ट्रियल कार्पोरेशन तथा उ0प्र0 राज्य कर्मचारी काल्याण निगम को घाटे में होने के कारण इस जनपद से अन्यत्र मर्ज कराने के प्रकरण का विशेष संज्ञान लिया। समिति द्वारा जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर देवीपाटन मन्दिर के निकट रोडवेज का बस स्टाप बनाए जाने को लेकर जमीन की व्यवस्था किए जाने के निर्देश आरएम रोडवेज को दिए गए। परिवहन निगम द्वारा विगत वर्षों में निगम को लाभ में रखने तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य किए जाने के दृष्टिगत आरएम रोडवेज प्रभाकर मिश्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में जनपद-बलरामपुर-गोण्डा के बार्डर पर कुआनोे नदी पर सेतुु निगम द्वारा बनाए जाने वाले पुल के सम्बन्ध में वन विभाग से एनओसी प्राप्त कराने के निर्देश डीएफओ को दिए गए हैं। मा0 सभापति द्वारा मा0 सदस्यों की ओर से अधिकारियों के साथ तथ्यात्मक व अच्छी चर्चा पर मा0 सदस्यों का आभार तथा जिलाधिकारी के अच्छे प्रस्तुतीकरण पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समीक्षा बैठक में समिति के मा0 सदस्य श्री हीरालाल, श्री करन सिंह पटेल, जटा शंकर त्रिपाठी, श्रीमती संजू देवी, श्री संतोष यादव सनी, श्री सूर्य भान सिंह आदि लोगों ने भी अपने महत्वपूर्ण निर्देश व सुझाव प्रदान किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मार्कण्डेय शाही ने कहा कि मा0 सभापति व सदस्यों द्वारा जो भी निर्देश व सुझाव दिए गए हैं, उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा तथा विकास कार्य गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ ही समयबद्ध ढंग से पूरे कराए जाएगें।
बैठक में मा0 विधायक कटरा श्री बावन सिंह, मा0 विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, मा0 विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम सहित समिति के उपसचिव श्री बसीर अली तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्याम बाबू कमल गोंडा