गांधी जयंती के अवसर पर गांधी पार्क गोंडा में गांधी प्रतिमा के नीचे महिला हिंसा दलित उत्पीड़न व हाथरस बलरामपुर सहित अन्य जिलों में बलात्कार की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ उपवास का कार्यक्रम कलम विचार मंच व जनसंगठनों के महामंच जिसमें सीआईटीयू एटक सीपीआई (एम एल) सीपीआई सीपीएम सहित एलआईसी व पोस्टल ईंपलाईज यूनियन भारत की जनवादी नौजवान सभा आदि शामिल रहे।
सभा की अध्यक्षता सत्य नारायण तिवारी तथा संचालन अमित शुक्ला ने किया तथा महामहिम राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया गया जिसमें प्रदेश में बढ़ रही महिला हिंसा पर लगाम लगाने, दलित महिलाओं के उत्पीड़न व बलात्कार की घटनाओं को रोकने में विफल उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त किया जाये, ध्वस्त कानून व्यवस्था तथा पुलिसकर्मियों का दुरूपयोग अपने राजनीतिक विरोधियों को उत्पीड़न व फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा को रोका जाये, ट्रेड यूनियनों व राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नेताओं का उत्पीड़न रोका जाये तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं बुद्धिजीवियों का उत्पीड़न तत्काल रोका जाये तथा सभी बलात्कार पीड़िताओं को सामाजिक सुरक्षा देने के साथ कम से कम रुपये एक करोड़ का मुआवज़ा दिया जाये।
सभा को कौशलेंद्र पांडेय, राजीव कुमार, रवीद्र श्रीवास्तव, जमाल खान, रामगोविंद, आकाश वर्मा, सत्य प्रकाश पांडेय, सुरेश कनौजिया, राम बहोर, मुन्ना लाल, ईश्वर शरण शुक्ल, गुरू प्रसाद तिवारी आदि सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे.