डीएम मार्कण्डेय शाही ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए जनपद के सभी विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट व सख्त चेतावनी दी है कि विभागों या विभाग से जुड़ी संस्थाओं के जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, उनका कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए यह देखें कि निर्माण कार्य गुणवत्तापुर्ण व समयबद्ध ढंग से कराए जा रहे हैं अथवा नहीं।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी विभागाध्यक्ष कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक व इकाई प्रभारी के साथ निरीक्षण कर निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में प्रत्येक सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य के कारण कोई अप्रिय घटना होती है तो तो इसके लिए कार्यदायी संस्था के साथ-साथ सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग, जिसके लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा है, के जनपद स्तरीय अधिकारी को भी उत्तरदायी ठहराया जाएगा।