किसानों व जनसामान्य के कल्याण एवं उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूचना निदेशालय से आई एलईडी वैन को डीएम ने अम्बेडकर चैराहे पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बताते चलें कि बुधवार 06 जनवरी से शुरू हुए किसान कल्याण मिशन के तहत कृषकों के आर्थिक उन्नयन के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उठाए गए कदमों के साथ ही जनसामान्य के कल्याणार्थ संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूचना निदेशालय द्वारा एलईडी वैन भेजी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक माह तक एलईडी वैन द्वारा जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों व निर्धारित स्थलों पर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
एलईडी वैन रवाना करने के दौरान ओएसडी शिवराज शुक्ल, व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, प्रचार सहायक सुशील कुमार व वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
श्याम बाबू कमल गोंडा