गैरहाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में मांगा जवाब, होगी विभागीय कार्यवाही
सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति व साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा लगातार औचक निरीक्षण कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को डीएम ने अधिकारियों की टीम लगाकर सरकारी 59 दफ्तरों का औचक निरीक्षण कराया जिसमें 103 कर्मचारी गैर हाज़िर मिले। डीएम ने अनुपस्थित सभी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अन्दर संतोषजनक जवाब न देने पर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने तथा कार्यालयों में समय से अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। शुक्रवार को डीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए जिसमें 59 विभागों के 103 कर्मचारी गैर हाज़िर मिले तथा कई दफ्तरों में साफ-सफाई तथा अभिलेखों का रखरखाव ठीक नहीं मिला।
निरीक्षण कराए गए जनपद स्तरीय कार्यालयों में सीडीओ द्वारा 08, अपर जिलाधिकारी द्वारा 07, सीआरओ द्वारा 08, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा 08, डिप्टी कलेक्टर शत्रुघ्न पाठक द्वारा 08, एएसडीएम द्वितीय द्वारा 06, जिला विकास अधिकारी द्वारा 08 तथा पीडी डीआरडीए द्वारा 07 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के लिए नामित अधिकारियों को डीएम द्वारा सुबह पौने बजे व्हाटसएप उनके द्वारा निरीक्षण किए जाने वाले विभागों की जानकारी दी गई तथा निर्देश दिए गए कि सभी निरीक्षण करने वाले अधिकारी दोपहर दो बजे तक उन्हें रिपोर्ट दें।
डीएम मार्कण्डेय शाही ने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा लगातार सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण स्वयं करने के साथ ही अधिकारियों के माध्यम से कराया जा रहा है तथा अनुपस्थित रहनेे वाले कर्मचारियों का डाटा तैयार कराया जा रहा है तथा न सुधरने वाले कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने कहा है कि शासन की मंशानुसार सभी अधिकारी-कर्मचारी जनता की सेवा के लिए समय से अपने-अपने कार्यालयों, पटलों पर मौजूद रहें, अन्यथा उनके द्वारा एक्शन लिया जाएगा।