महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0पी0 मिश्र ने लगवाया कोविड का पहला टीका

शनिवार को जिले में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का प्रथम चरण प्रारम्भ हो गया। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही तथा पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने जिला अस्पताल में पहुंच कर संयुक्त रूप से कोविड वैक्सीनेशन का शुभारम्भ किया।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0पी0 मिश्र ने लगवाया। वहीं जिला अस्पताल में कर्मचारी बाबूलाल तथा एससीपीएम नर्सिंग कालेज में कालेज के निदेशक अजिताभ दूबे ने कोरोना का पहला टीका लगवाया। जिला अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डा0 दीपक कुमार, एससीपीएम कालेज के संस्थापक डा0 ओ0एन0पाण्डेय ने भी टीका लगवाकर संदेश दिया। जिला अस्पताल में पहुंचकर डीएम व एसपी ने फीता काटकर टीकाकरण का शुभारम्भ किया तथा मा0 प्रधानमंत्री द्वारा टीकाकरण को लेकर दिए जा रहे संदेश को देखा।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

जिला अस्पताल में टीकाकरण का शुभारम्भ करने के बाद डीएम ने जिला महिला अस्पताल तथा एससीपीएम नर्सिंग कालेज में पहुंचकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय सिंह गौतम ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले में कुल 06 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए थे जिसमें 04 केन्द्र नगरीय क्षेत्र में जिसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, एससीपीएम अस्पताल तथा एससीपीएम कालेज ऑफ नर्सिंग हारीपुर में टीकाकरण हुआ। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर में टीकाकरण का कार्य हुआ। पहले चरण में प्रत्येेक टीकाकरण स्थल पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों सहित कुल छः सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, अपर उपजिलाधिकारी महेन्द्र सिंह, परिवीक्षाधीन एसडीएम शत्रुघ्न पाठक प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा0 घनश्याम सिंह, डीसीपीएम डा0 आरपी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *