19 अग्रणी औद्यानिक कृषकों को किया गया सम्मानित
गोंडा किसान की आय दुगुना करना सरकार का लक्ष्य, संचालित की जा रही हैं तमाम योजनाएं- मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष
उद्यान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय गोष्ठी का शुभारम्भ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती केतकी सिंह तथा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभाम्भ किया। गोष्ठी के शुभारम्भ के उपरान्त मुख्य अतिथि ने डीएम व सीडीओ के साथ उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया तथा प्रगतिशील किसानों से वार्ता कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है, और उस लक्ष्य को पाने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है तथा तमाम तरह की योजनाओं को संचालित कर रही है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि औद्यानिक फसलों का उत्पादन कर किसान भाई अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि औद्यानिक फसलों की मार्केटिंग, भण्डारण व संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ‘‘हर थाली में सब्जी हो’’ अभियान के तहत किसानों को मात्र पचास रूपए की लागत पर उन्नतशील बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसका लाभ हमारे किसान भाइयों को उठाना चाहिए। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की विभिन्न क्रान्तिकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित कृषकों का आह्वान किया कि अच्छी आमदनी के लिए किसानों को अमरूद, लीची, पपीता, परवल, तुलसी, अदरक, हल्दी आदि की तकनीकी खेती को अपनाना चाहिए। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाॅली हाउस तथा ग्रीन हाउस आदि अन्य उन्नत तकनीकों को प्रमोट किया जाय तथा ज्यादा से किसानों को इन योजनाओं से जोड़ा जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आगामी दिनों में किसान कल्याण मिशन मेले के दौरान उद्यान विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के साथ ही योजनाओं के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित कराया जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच आज विश्व में भारतीय औषधीय पौधों की डिमाण्ड बढ़ी है। ऐसे में औषधीय गुुणों वाले पौधों की खेती को बढ़ावा देकर किसान अच्छी आय कमा सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। महिलाएं स्वरोजगार के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी अच्छे आयाम हासिल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्वयं सहायता समूहों को और अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा।
गोष्ठी में उपनिदेशक उद्यान अनीस श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युन्जय सिंह, मनकापुुर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 राम लखन यादव तथा उद्यान निरीक्षक अनिल शुक्ला द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व डीएम द्वारा विभिन्न औद्यानिक फसलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 कृषकों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी मृत्युन्जय कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय गोण्ठी के दूसरे दिन शुक्रवार को 200 कृषकों के दल को विभिन्न औद्यानिक क्षेेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले स्थलों का अवलोकन कराया जाएगा जिससे वे किसान भी योजनाओं व कार्यों के बारे में अवगत और प्रेरित हो सकें।
इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान देवीपाटन मण्डल अनीस श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युनजय सिंह, सहायक निदेशक रेशम सतेन्द्र सिंह, पीओ डूडा विनोद कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि नान बच्चा पाण्डेय सहित अग्रणी किसान दिलीप सिंह, अनिल चन्द्र पाण्डेय, रवि शंकर सिंह सहित अन्य अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।
श्याम बाबू कमल गोंडा