पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 एवं अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 26.12.2020 से बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उक्त के क्रम में आज दिनांक 08-01-2021 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जनपद की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व चाइल्ड लाइन गोण्डा द्वारा संयुक्त रूप से बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, मंदिर परिसर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सघन अभियान चलाया गया.

जिसमें थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अंतर्गत माँ बाराही मंदिर परिसर से भिक्षावृत्ति करते हुए कुल 9 बच्चे पाए गए जिनको AHTU व चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा रेस्क्यू कर अग्रिम कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।इस अभियान में प्रभारी AHTU निरीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रसाद तिवारी, उपनिरीक्षक अवधेश पांडेय, जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन आशीष मिश्रा, देवमणि मिश्रा, हेडकांस्टेबल जीतन प्रसाद, हेड कांस्टेबल कमलेश चंद्र एवम महिला कांस्टेबल बबिता सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *