पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा विवेचनाओ की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विवेचकों को नियमितरूप से प्रशिक्षण कराए जाने के दिशा-निर्देश दिए आदेश के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा से प्राप्त निर्देशो के तहत जनपद गोण्डा के विवेचकों को प्रशिक्षण देने हेतु आज दिनांक 27-01-2021 से 29-01-2021 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज द्वारा महिला अपराध एवं पॉस्को एक्ट की विवेचनाओं के बारे में, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा CCTNS के बारे में व अपर निदेशक अभियोजन द्वारा विवेचना एवं न्यायालय में विचारण की वैधानिक कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।