मुख्य अतिथि ने हाल ही में जनपद के एक मेडिकल कालेज से अपहृत हुए छात्र की सकुशल बरामदगी पर गोण्डा पुलिस प्रशासन की प्रशंसा भी की। इसके अलावा पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक राव, प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज संतोष तिवारी, प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक संजय दूबे, स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक खरगूपुर सुुनील सिंह, मुख्य आरक्षी अजीत सिंह, आरक्षी आदित्य पाल, मुख्य आरक्षी राजू सिंह, आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित, आरक्षी अमितेश सिंह, आरक्षी हरिओम टण्डन, निरीक्षक व वाचक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राम दुलारे यादव, चालक लालधारी यादव, प्रधान लिपिक राजू सिंह पंवार, मुख्य आरक्षी रिजवान अहमद, महिला आरक्षी प्र्रतिष्ठा वर्मा व सरोज कनौजिया तथा होमगार्ड पहलवान मौर्य शामिल रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आईजी डा0 राकेश सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा भारतीय गणराज्य का संकल्प तथा यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा राष्ट्रगीत एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत सुन्दर नाटक प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर जिला जज श्री संजय शंकर पाण्डेय, आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव, पुलिस महानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह सिंह, जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, विधायक सदर श्री प्रतीक भूषण सिंह, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, के.के. श्रीवास्तव सहित अन्य माननीय जन प्रतिनिधिगण, बुद्धिजीवी वर्ग, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकारबन्धु तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित रहे।