Modinagar | मोदीनगर के मुरादनगर थाना क्षेत्र में किशोरी को अगवा कर दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म किया गया। किशोरी को बेहोशी की हालत में फेंककर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चाचा के साथ रहती थी 16 साल की भतीजी
रावली सुराना मार्ग स्थित एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय भतीजी भी उनके साथ रहती है। शनिवार देर रात वह अचानक लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी किशोरी नहीं मिली। रविवार सुबह तीन बजे वह पड़ोसी के घेर में बुग्गी के नीचे बेहोशी की हालत में पड़ी थी। परिजन किशोरी को घर लेकर आ गए। होश आने पर किशोरी ने बताया कि पड़ोसी प्रदीप उसे जबरदस्ती उठाकर ले गया था।
आरोपी की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
वहां उसने मुझे दूध पिलाया। दूध पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी प्रदीप की तलाश में दबिश दी जा रही है।