मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया कल घटना स्थल का निरीक्षण मृतकों के परिवारजनों को सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग करने का दिया गया आश्वासन मृतक के परिवारजनों को 1000000 रुपए की सहायता राशि एवं योग्यता के आधार पर दी जाएगी नौकरी घटना स्थल को लेकर उच्च स्तरीय जांच करने के सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश संबंधित घटना में दोषियों के विरुद्ध सरकार के द्वारा की जाएगी सख्त कार्यवाही, दोषी 03 व्यक्ति गिरफ्तार 01 की होगी शीघ्र गिरफ्तारी श्मशान घाट एवं अन्य सामुदायिक स्थलों के भवनों की जांच करने के उद्देश्य से कमेटी बनाने के मंडलायुक्त को दिए निर्देश मृतकों की अंत्येष्टि के दौरान दोनों श्मशान घाट पर प्रभारी मंत्री पहुंचे, मृतकों के परिवारों के सदस्यों को सांत्वना प्रदान की और कहा सरकार उनके दुख में साथ है। पीड़ित परिवारों का सरकार हरसंभव करेगी सहयोग विगत दिवस मुरादनगर में शमशान पर लिन्टर गिरने की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन संवेदनशील होकर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कल उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना घटना का जायजा लेने एवं मृतक परिवारों को सांत्वना प्रदान करने के उद्देश्य से मुरादनगर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान कल घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर दोनों श्मशान घाट पर पहुंचकर मृतकों के परिवारों को अंत्येष्टि के दौरान सांत्वना दी और कहा कि सरकार उनके दुख में साथ खड़ी है। मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं दूसरी ओर योग्यता के आधार पर नौकरी दिलाने का भी माननीय मंत्री जी ने परिवार जनों को आश्वासन दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ सरकार का पूर्ण सहयोग रहेगा और उनकी यथासमय हर संभव मदद कराई जाएगी। माननीय मंत्री जी ने कहा कि लेंटर गिरने की घटना को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चार व्यक्तियों को नाम दर्ज करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त को यह भी निर्देश दिए कि श्मशान घाट एवं अन्य सामुदायिक स्थलों के भवनों की जांच कराने के उद्देश्य से कमेटी का गठन करते हुए यह कार्य पूर्ण किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। ज्ञातव्य हो कि इस घटना को लेकर मृतक परिवारों के द्वारा अपने परिवार जनों की डेड बॉडी हाईवे पर रखकर मार्ग को जाम किया गया था जिसमें मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम, आईजी पुलिस मेरठ जोन प्रवीण कुमार, जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी तथा माननीय क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी के द्वारा सरकार के संदेश के संबंध में मृतक परिवारों को अवगत कराया गया जिसके उपरांत मार्ग के अवरोध को खोला गया। मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे थे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *