गाजियाबाद : कृष्ण वाटिका डूंडाहेड़ा स्थित कायरा अपार्टमेंट में रहने वाले हरित शर्मा नोएडा की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हैं। हरित शर्मा का कहना है कि वह पत्नी करिश्मा के साथ चार दिन के लिए घूमने बाहर गए हुए थे। वह नौकरानी कविता सिंह और चौकीदार तारा सिंह को फ्लैट पर नजर रखने के लिए कह रहे थे। लौटने पर फ्लैट का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। चेक करने पर देखा तो अलमारी में रखे करीब दो लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान गायब था। पुलिस का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। साथ ही नौकरानी से भी पूछताछ की जा रही है। विजयनगर थानाक्षेत्र के डूंडाहेड़ा में रहने वाले निजी कंपनी के कर्मचारी हरित शर्मा के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख के जेवरात और अन्य सामान गायब कर दिया। घटना के वक्त हरित शर्मा पत्नी के साथ चार दिन के लिए कहीं बाहर घूमने गए थे। लौटने पर उन्हें घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।