साहिबाबाद। पाइप मार्केट में सोमवार रात सेनेटरी की दुकान में घुसकर लूटपाट करने आए बदमाश की रिवाल्वर व्यापारी सुनील ने छीन ली और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एक साथी फरार हो गया। घटना के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार सुबह चार घंटे पाइप मार्केट बंद रखा। पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने दुकानें खोली।
साहिबाबाद पाइप मार्केट में जय कुमार अपने भाई सुनील के साथ सेनेटरी की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात दो बदमाश उनकी दुकान में घुस गए। इस दौरान एक बदमाश ने उनके साथ मारपीट की और रिवाल्वर उनकी तरफ तानकर पैसे मांगने लगे। जय कुमार गल्ले में पैसे निकालने लगे। तभी उनके भाई ने बदमाश को पकड़ लिया और रिवाल्वर छीन ली। इस दौरान बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लिया। पुलिस बदमाश को अपने साथ थाने ले गई। इसके बाद पीड़ित ने अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने सीसीटीवी में कैद घटना की फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है।
