गाजियाबाद। महागुनपुरम सोसायटी की आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान कोषाध्यक्ष योगेंद्र चौधरी पर सोमवार शाम इवनिंग वॉक के दौरान हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं। बचाव में योगेंद्र चौधरी ने भी अपने लाइसेंसी असलहा से गोलियां चलाईं। घटना की जानकारी मिलने पर कविनगर पुलिस ने मौका मुआयना किया। योगेंद्र चौधरी पर इससे पहले भी हमला हो चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
योगेंद्र चौधरी महागुनपुरम सोसायटी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान कोषाध्यक्ष हैं। सोसायटी में नर्मदा टावर के सामने गोपेश्वर महादेव मंदिर के पास वॉकिंग ट्रैक बना हुआ है। योगेंद्र चौधरी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष नवीन तोमर, अपने सुरक्षाकर्मी और सोसायटी के अन्य लोगों के साथ रात करीब आठ बजे टहल रहे थे। इसी दौरान सोसायटी के पिछले गेट से अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नवीन तोमर ने बताया कि हमलावरों ने सात से आठ राउंड फायरिंग की। अपने बचाव में मोर्चा संभालते हुए योगेंद्र चौधरी ने भी अपने लाइसेंसी असलहा से गोलियां चलाईं तो हमलावर कार में बैठकर फरार हो गए। लोगों ने एक अज्ञात हमलावर को गाड़ी में बैठे हुए देखा। कार में अन्य लोग भी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *