सोसायटी वासियों ने बढ़ चढ़कर लिया पूजा कार्यक्रम में हिस्सा
मोदीनगर। मकर सक्रांति महापर्व के अवसर पर राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद स्थित वीवीआइपी ऐड्रेसेस सोसाइटी में मंदिर समिति के तत्वाधान में मंदिर परिसर में पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोसाइटी के तमाम वासियों ने कोविड-19 के उपायों का पालन करते हुए पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पूर्ण श्रद्धा भाव से पूजन किया।
यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध जैन शिकंजी प्रतिष्ठान के स्वामी प्रमुख समाजसेवी सतीश जैन ने देते हुए बताया कि मकर सक्रांति का पर्व जप, तप, ध्यान, स्नान, तर्पण, दान के लिए जाना जाता है। यही इस पर्व की परंपरा तथा विशेषता है। मकर सक्रांति के पर्व के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति द्वारा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सतीश जैन ने बताया कि मंदिर प्रांगण में पूर्ण श्रद्धा भाव से की गई पूजा अर्चना के उपरांत खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया। तथा सोसाइटी में कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को गरम शॉल, मूंगफली एवं रेवड़ी बांटी गई। सतीश जैन ने बताया कि पूजा कार्यक्रम को संपन्न कराने में सभी का सराहनीय सहयोग रहा।
इस अवसर पर जेपी कश्यप, केपी त्यागी, सुभाष गोयल, संजय गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, रवि, नितिन सिंघल, विमल गोयल के अलावा एओए की ओर से सदस्य अजय अग्रवाल, आरपी त्यागी, मदन त्यागी, सौरभ त्यागी, अमिता महाजन, तरुण सिंघल, यज्ञदत्त त्यागी तथा मंदिर समिति से जुड़े शशिकांत, प्रवीण शर्मा, सौरभ अग्रवाल, राम किशन गुप्ता, मोहित जिंदल, कमल कांत, विभोर मित्तल, गौरव गर्ग, विजय साहनी, शौरभ शर्मा, जीके उपाधयाय, दीपा त्यागी, प्रीति त्यागी, कुसुम सिद्धू, वीना शर्मा, मंजू त्यागी मौजूद थीं।
