गाजियाबाद पुलिस
#ऑपरेशनखुशी #operationkhushi
थाना लिंक रोड पुलिस द्वारा एक लड़की रिया उर्फ प्रीति पुत्री श्री विजेंद्र सिंह निवासी गली नंबर 17 मकान नंबर 114 सैनिक नगर थाना सेक्टर 6 जिला बहादुरगढ़ हरियाणा गुमशुदा को वापस मिलाया परिवार में लौट आई खुशियां‼️
‼️कल दिनांक 22 .09.2020 को एक बच्ची उम्र करीब 14वर्ष कौशांबी बस अड्डा पर घूमती हुई मिली पूछने पर उसने अपना नाम रिया और प्रीति पुत्री श्री विजेंद्र सिंह बुंदेला निवासी गली नंबर 17 मकान नंबर 114 सैनिक नगर थाना सेक्टर 6 जिला बहादुरगढ़ हरियाणा बताया और बताया कि वह माता-पिता से नाराज होकर आई है तब उसके माता-पिता को बुलाकर उनकी बच्ची से मिलाया
SSP GZB द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु चलाए जा रहे #ऑपरेशनखुशी अभियान के तहत थाना लिंक रोड पुलिस द्वारा बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया बच्ची के परिवार में बच्ची को पाकर खुशी की लहर है।