इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के NH 9 पर रविवार देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार चाचा भतीजे को टक्कर मारकर भागने वाले आरोपी कार चालक दिल्ली पुलिस के एएसआई अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिजनों की ओर से कार नंबर के आधार पर इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। एसएचओ इंदिरापुरम संजीव शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी अनिल कुमार निवासी नीतिखंड तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी दिल्ली पुलिस में एएसआई है और हेडक्वार्टर में तैनात है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने रात को ही कार कब्जे में ले ली थी। मेडिकल में शराब की पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि रविवार को चिपियाना खुर्द निवासी सतबीर और सौरभ खोड़ा से काम कर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में NH 9 पर पीछे से ईको स्पोर्टस कार सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी मौके से भागने लगा। स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।